Realme अपने भारतीय लॉन्च में नई स्मार्टवॉच लाने वाली थी लेकिन ऐसा नहीं किया गया। हालांकि, Realme Watch S को पाकिस्तान में पेश कर दिया गया है और इसकी कीमत PKR 14,999 (लगभग Rs 7,000) रखी गई है। Watch S दरअसल Realme Watch का एक इवोल्व्ड वर्जन है और इसमें नए डिज़ाइन के साथ ही कई नए फीचर्स को शामिल किया गया है। डिवाइस में ब्लड ऑक्सिजन मॉनिटरिंग और बेसिक स्मार्टवॉच फंकशन शामिल किए गए हैं।
Realme Watch S सितंबर 2020 में लॉन्च हुई Xiaomi Mi Watch Revolve को टक्कर देगी। हालांकि, पाकिस्तानी कीमत को देखते हुए लग रहा है कि कंपनी इसे और भी कम दाम में लाने वाली है। अभी डिवाइस की ग्लोबल उपलब्धता सामने नहीं आई है लेकिन फेस्टिव सीज़न से पहले इसका खुलासा किया जा सकता है।
Realme Watch S में 1.3 इंच की सर्क्युलर डिस्प्ले मिल रही है जिसका रेज़ोल्यूशन 360 x 360 और पिक्सल डेंसिटी 600 निट्स है। वॉच में ऑटो-ब्राइटनेस सेन्सर दिया गया है जो आमतौर पर किफ़ायती स्मार्टवॉच में नहीं मिलता है। रियलमी डिस्प्ले के टॉप पर गोरिला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मिलेगा। Watch S कंपनी के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है।
हैल्थ फीचर्स की बात करें तो Realme Watch S कई दिलचस्प फीचर्स ऑफर करती है। अन्य वॉच की तरह इसमें एक PPG सेन्सर दिया गया है जो हार्ट रेट मेजर करेगा। वॉच में डेडिकेटेड सेन्सर दिया गया है जो ब्लड ऑक्सिजन लेवल मॉनिटर करेगा। रियलमी 16 स्पोर्ट्स मोड्स को शामिल किया है जिसमें स्टेशनरी बाइक, क्रिकेट, इंडोर रन, आउटडोर साइकल, स्ट्रेंथ ट्रैंगिंग, फुटबॉल, योगा, एल्लिप्टिकल वर्कआउट आदि शामिल हैं। यह स्लीप पैटर्न को भी ट्रैक कर सकता है।
Realme Watch S स्मार्टफोन से नोटिफिकेशन भी दिखा सकता है। इससे आप इनकमिंग कॉल को रिजैक्ट भी कर सकते हैं और फोन को अनलॉक भी कर सकते हैं। यूजर्स आधिकारिक ऐप के ज़रिए 100 वॉच फेस में से कोई भी एक चुन सकते हैं।
बैटरी लाइफ की बात करें तो रियलमी सिंगल चार्ज पर 15 दिन का स्टेमिना ऑफर करेगी। डिवाइस में 390mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा, इसे IP68 वॉटर और डस्ट सर्टिफिकेशन दिया जाएगा।