Realme ने 3 हज़ार से कम में लॉन्च किया नया स्मार्ट डिवाइस, जानें इसके खास फीचर
Realme Band 2 मलेशिया में हुआ लॉन्च
12 दिन की बैटरी लाइफ के साथ आया रियलमी का नया बैंड
Realme Band 2 की कीमत है RM169 (Rs 2,900)
Realme (रियल मी) ने एक नया वियरेबल डिवाइस Realme Band 2 (रियलमी बैंड 2) मलेशिया में लॉन्च कर दिया है, हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि इसे भारत में भी लॉन्च (India launch) किया जाएगा या नहीं। लेकिन डिवाइस के पिछली जनरेशन का रेकॉर्ड देखें तो इसे ज़रूर भारतीय बाज़ार (Indian market) में आना चाहिए। यह भी पढ़ें: 600GB डेटा और 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है BSNL का ये रिचार्ज, अन्य बेनेफिट्स कर देंगे हैरान
Realme Band 2 Specifications (रियलमी बैंड 2 स्पेसिफिकेशन्स)
रियल मी के इस नए वियरेबल डिवाइस में 1.4 इंच की कलर डिस्प्ले दी गई है जो इसके पिछले Realme Band से बड़ी है। रियलमी के पहले बैंड में 0.96 इंच की डिस्प्ले दी गई थी। Realme Band 2 (रियलमी बैंड 2) की डिस्प्ले 167x320p का रेजोल्यूशन ऑफर करती है और इसकी अधिकतम ब्राइटनेस 500 nits है। यह 50 से अधिक वॉच फेस (watch face) ऑफर करती है जिसे आप स्ट्रैप को स्वैप करने के साथ बदल सकते हैं। यह भी पढ़ें: कहीं 5G Phone खरीदना बन न जाए सबसे बड़े घाटे का सौदा… क्या सही है 5G फोन खरीदना?
डिवाइस में ऑप्टिकल हार्ट रेट ट्रैकर दिया गया है जो 24×7 हार्ट रेट मॉनिटर करता है। यह वियरेबल यूजर्स को ब्लड ऑक्सिजन लेवल मॉनिटर करने का विकल्प भी ऑफर करता है। बल्कि, रियलमी (Realme) का दावा है कि Band 2 90 एक्टिविटी ट्रैक कर सकता है। इनमें योगा, आउटडोर वॉक, साइकल, क्रिकेट, बास्केटबॉल आदि शामिल है। इसके अलावा, डिवाइस 50m में वॉटर-रेस्टीस्टेंट है, इसका मतलब है कि पूल में कुछ डिप्स तक यह अपने आप को बचाए रखने में सक्षम है। यह भी पढ़ें: 2.5GB डेली डेटा (Data) वाला ये Airtel Plan है कमाल का, देखें Jio और Vi के पास क्या है
Realme Band 2 (रियलमी बैंड 2) स्लीप भी ट्रैक कर सकता है। रियल मी (Realme) का कहना है कि यह सिंगल चार्ज में 12 दिन की बैटरी लाइफ ऑफर करेगा। रियलमी के कई वियरेबल डिवाइसेज़ की तरह यह भी कई AIoT डिवाइस कंट्रोल कर सकता है। यह भी पढ़ें: EPF यूजर्स के लिए अच्छी खबर: अब घर बैठे प्राप्त हो जाएगा EPF Settlement, देखें प्रोसेस
REALME BAND 2 AVAILABILITY AND PRICE (रियलमी बैंड 2 की उपलब्धता व कीमत)
Realme Band 2 की कीमत RM169 है जो कि लगभग Rs 2,900 बैठती है। जैसा कि ऊपर से बताया गया है कंपनी ने पुष्टि की है कि डिवाइस की उपलब्धि का अभी पता नहीं चला है लेकिन जल्द ही इसे पेश किया जा सकता है। आप Realme की आधिकारिक मलेशिया की वैबसाइट पर डिवाइस की जानकारी पा सकते हैं। यह भी पढ़ें: Jio फिर Airtel-Vi को पछाड़ते हुए निकला बेहद आगे, फ्री में 10GB एक्स्ट्रा डेटा कर रहा ऑफर, देखें डिटेल्स
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile