पोलर M600 एंड्राइड वियर स्मार्टवॉच लॉन्च, मीडियाटेक प्रोसेसर से लैस

Updated on 04-Aug-2016
HIGHLIGHTS

यह डिवाइस ड्यूल-कोर 1.2GHz प्रोसेसर से लैस है जो ARM कोर्टेक्स A7 पर आधारित है.

पोलर ने बाज़ार में अपनी नई एंड्राइड वियर स्मार्टवॉच M600 को पेश किया है. पोलर M600 मीडियाटेक MT2601 प्रोसेसर से लैस है. यह GPS और ऑप्टिकल हार्ट रेट टेक्नोलॉजी से लैस है. पोलर M600 ब्लैक और वाइट रंग में उपलब्ध है और इसकी कीमत $329 है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video

यह MT2601 प्रोसेसर ड्यूल-कोर 1.2GHz प्रोसेसर से लैस है, जो ARM कोर्टेक्स-A7 पर आधारित है. इस प्रोसेसर में GPS और वायरलैस कनेक्टिविटी मौजूद है. इसमें वाई-फाई और ब्लूटूथ भी मौजूद है. यह 1.3-इंच की डिस्प्ले से लैस है और इसकी डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 240×240 पिक्सल है. इसमें गोरिला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन भी मौजूद है. यह 512MB की रैम और 4GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है.

इसमें 500mAh की बैटरी भी मौजूद है. कंपनी का दावा है कि, यह 8 घंटों का बैकअप देती है. यह IPx8 सर्टिफाइड है. इसका साइज़ 45x36x13mm और वजन 63 ग्राम है.

इसे भी देखें: आईबॉल स्लाइड विंग्स टैबलेट पेश, कीमत Rs. 8,199

इसे भी देखें: 31 दिसम्बर से नोकिया के डिवाइसेस पर काम नहीं करेगा व्हाट्सऐप

Connect On :