स्मार्टवॉच बनाने वाली कंपनी पेबल अब भारत में भी अपने स्मार्टवॉच बेच रही है. पहली पेबल स्मार्टवॉच जिसे पेबल क्लासिक, जो की सबसे सस्ती स्मार्टवॉच में आती है. जिसकी कीमत 5,999 रुपये है. भारतीय बाज़ार में पेबल टाइम, पेबल टाइम राउंड और पेबल टाइम स्टील भी उपलब्ध है, जिनकी कीमत क्रमश: 9,999, 13,599 और 15,999 रुपये तक है. यह डिवाइस भारत में खासतौर पर ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन पर उपलब्ध होगा.
इसे भी देखें : [Hindi – हिन्दी] Asus Zenfone Zoom Review in Hindi Video
इसके बाद पेबल अपने पेबल हेल्थ इकोसिस्टम को भी भारत में में पेश करेगी. पेबल के संस्थापक और सीईओ Eric Migicovsky ने कहा, "हम पेबल को भारत में पेश करके बेहद ही खुश हैं. भारतीय यूज़र ने हमेशा ही नई तकनीक का अपनाया है, खासकर मोबाइल में।" उन्होंने आगे कहा, "इसलिए हमें उम्मीद है कि भारत में पेबल का भविष्य उज्जवल है. हमारे खास प्रोडक्ट सस्ते कीमत में शानदार अनुभव देते हैं."
पेबल स्मार्टवॉच की तुलना एंड्राइड और IOS के साथ की जाती है. इसमें 13,000 से ज्यादा ऐप मौजूद हैं. पेबल क्लासिक 144 x 168 पिक्सेल रेजोल्यूशन के साथ 1.26 इंच ई-पेपर डिस्प्ले में मौजूद है. डिवाइस में मोशन-सेंसिंग accelerometer और एम्बिल्ट लाइट सेंसर के साथ मौजूद है. यह घड़ी वाटरप्रूफ के साथ, 7 दिन के बैट्री बैकअप के साथ दिया गया है. क्लासिक मॉडल चेरी रेड, जेट ब्लैक और व्हाइट कर वेरिएंट में मौजूद है. पेबल ने दावा किया है कि पेबल टाइम राउंड 7 दिन की बैटरी लाइफ के साथ आता है और पेबल टाइम स्टील 10 दिनों की बैटरी लाइफ के साथ. इसे आप क्विक चार्ज भी कर सकते है. इनके वजन क्रमशः 14mm और 20mm और 28ग्राम है.
इसे भी देखें : ‘गैलेक्सी नोट 6’ अगस्त में अमेरिका में होगा लॉन्च
इसे भी देखें : मोटो G4 स्मार्टफ़ोन में 5.5 इंच की 1080p डिस्प्ले के साथ हो सकता है फिंगरप्रिंट सेंसर