पेबल ने अपनी स्मार्टवॉच टाइम राउंड को लॉन्च किया है. इस स्मार्टवॉच की कीमत 249 डॉलर रखी गई है. पेबल स्मार्टवॉच में क्विल चार्जिंग की भी सुविधा उपलब्ध है. कंपनी का कहना है कि यह स्मार्टवॉच केवल 15 मिनट चार्ज होने पर 24 घंटे तक कार्य कर सकती है.
पेबल ने अपनी स्मार्टवॉच टाइम राउंड को लॉन्च किया है. कंपनी ने अपनी इस स्मार्टवॉच को दो अलग साइज़ में पेश किया है. इनमें एक स्मार्टवॉच का आकार 20mm और दूसरी स्मार्टवॉच 14mm की है. यह स्मार्टवॉच सिल्वर, ब्लैक और रोज गोल्ड रंगों में उपलब्ध है. इस स्मार्टवॉच की कीमत 249 डॉलर रखी गई है.
पेबल टाइम राउंड स्मार्टवॉच कंपनी की ऑफिसियल साइट पर प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हो चुकी है. प्री-बुकिंग के बाद पेबल स्मार्टवॉच की सेल नवंबर में शुरू होगी. वहीं पेबल टाइम स्टील उपभोक्ताओं को इस स्मार्टवॉच पर 50 डॉलर का डिस्काउंट प्राप्त होगा.कंपनी टाइम राउंड स्मार्टवॉच के लॉन्च के बाद अब लेदर बैंड स्मार्टवॉच पेश करने के बारे में सोच रही है.
इसके फीचर्स के बारे में बात करें तो यह स्मार्टवॉच गोल डायल के आकार में उपलब्ध है. इसकी बैटरी लाइफ काफी शानदार है. यह स्मार्टवॉच एक दिन फुल चार्ज करने में दो दिन तक काम कर सकती है. वहीं पेबल स्मार्टवॉच में क्विल चार्जिंग की भी सुविधा उपलब्ध है. कंपनी का कहना है कि यह स्मार्टवॉच केवल 15 मिनट चार्ज होने पर 24घंटे तक कार्य कर सकती है.
गौरतलब हो कि, इससे पहले भी पेबल की स्मार्टवॉच लॉन्च हो चुके हैं लेकिन वे भारत में उपलब्ध नहीं हुए थे. उन्हें ऑनलाइन मंगाया जा सकता था. इन पेबल स्मार्टवॉच की खासियत यह भी थी कि इन्हें एंडरॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम आधारित डिवाइस के साथ ही IOS डिवाइस के साथ भी पेयर किया जा सकता था.