शाओमी को टक्कर देने के लिए OnePlus ने चली नई चाल, अब सस्ती कीमत में ला रहा है एक डिफ़्रेंट डिवाइस

Updated on 05-Jan-2021
HIGHLIGHTS

OnePlus Band को 11 जनवरी को किया जा सकता है लॉन्च

Rs 2,499 हो सकती है OnePlus Band की कीमत

शाओमी के मी बैंड को टक्कर देगा OnePlus Band

OnePlus Band के भारतीय लॉन्च की पुष्टि कंपनी सोमवार को कर चुकी है और अब इसकी लॉन्च की तारीख और कीमत भी सामने आ गई है। OnePlus इस साल वियरेबल सेगमेंट में एंट्री लेने वाला है और अपने पहले फिटनेस बैंड और आगामी स्मार्टवॉच को लॉन्च करेगा। OnePlus Watch का लॉन्च अब भी कुछ महीने दूर है लेकिन फिटनेस बैंड को इसी महीने लॉन्च किया जाना है। टिप्सटर ईशान अगरवाल ने हाल ही में OnePlus Band की लॉन्च डेट, भारतीय कीमत और फीचर्स ट्वीट कर के साझा किए हैं। ये फीचर्स कुछ समय पहले टिप्सटर मुकुल शर्मा द्वारा लीक हुए फीचर्स से मेल खाते हैं।  

OnePlus Band Price in India and launch date

Agarwal के मुताबिक, OnePlus Band को 11 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा और फिटनेस बैंड की कीमत Rs 2,499 रहेगी जो शाओमी के मी बैंड को टक्कर देगा।

https://twitter.com/ishanagarwal24/status/1345983613158920192?ref_src=twsrc%5Etfw

OnePlus Band on Amazon

वनप्लस का आगामी बैंड ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेज़न पर सेल के लिए आएगा और इसकी डेडिकेटेड माइक्रोसाइट पर वियरेबल को देखा गया है। पेज से पता चला है कि फिटनेस बैंड स्लीप ट्रैकिंग, रियल-टाइम हार्ट रेट ट्रैकिंग और वॉटर रेसिस्टेंस जैसे फीचर्स से लैस होगा।

OnePlus Band expected features

OnePlus Band में स्लीप ट्रैकिंग, रियल-टाइम हार्ट रेट मॉनिटरिंग और वॉटर रेसिस्टेंस जैसे फीचर्स के साथ ही ब्लड सेचुरेशन मॉनिटरिंग की सुविधा मिलेगा। डिवाइस 1.1 इंच की टच डिस्प्ले से लैस होगा इसके अलावा 14 दिन की बैटरी लाइफ ऑफर करेगा। OnePlus Band में आपको 13 एक्सर्साइज़ मोड मिलेंगे। एक्सर्साइज़ मोड में आउटडोर रन, साइकलिंग, क्रिकेट, पूल स्विम, योगा आदि मिलेंगे।

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :