इंडिया के वियरेबल मार्किट में नॉर्ड की एंट्री, October में लॉन्च कर सकता है नई नॉर्ड स्मार्टवॉच

Updated on 19-Sep-2022
By
HIGHLIGHTS

वैश्विक स्मार्टफोन ब्रांड नॉर्ड ने सोमवार को स्मार्टवॉच सेगमेंट में प्रवेश करने की घोषणा की और जल्द ही भारत में अपना पहला वियरेबल डिवाइस लॉन्च करेगा।

उद्योग के सूत्रों के अनुसार, भारत में नॉर्ड स्मार्टवॉच को अक्टूबर के पहले सप्ताह में लॉन्च किए जाने की संभावना है।

वैश्विक स्मार्टफोन ब्रांड नॉर्ड ने सोमवार को स्मार्टवॉच सेगमेंट में प्रवेश करने की घोषणा की और जल्द ही भारत में अपना पहला वियरेबल डिवाइस लॉन्च करेगा।

उद्योग के सूत्रों के अनुसार, भारत में नॉर्ड स्मार्टवॉच को अक्टूबर के पहले सप्ताह में लॉन्च किए जाने की संभावना है। 

यह भी पढ़ें: Realme ने भारत में लॉन्च किया सस्ता Realme C30s, 8000 रुपये से भी कम है कीमत

कंपनी ने एक बयान में कहा, "नॉर्ड वॉच वियरेबल सेगमेंट में वनप्लस नॉर्ड की पकड़ को मजबूत करेगी और इसका उद्देश्य सिग्नेचर तकनीक को व्यापक दर्शकों तक पहुंचाना है।"

नॉर्ड ने पहले नॉर्ड बड्स, नॉर्ड बड्स सीई और नॉर्ड वायर्ड इयरफोन के लॉन्च के साथ एंट्री-लेवल हियरेबल सेगमेंट में प्रवेश किया था।

यह भी पढ़ें: Reliance Jio के पास हैं इतने धाकड़ प्लान, Airtel-Vi बेनेफिट देखकर पड़ जाते हैं सोच में

स्मार्टवॉच श्रेणी में नॉर्ड का प्रवेश ऐसे समय में हुआ है जब 6.3 मिलियन यूनिट के शिपमेंट के साथ, वैश्विक पहनने योग्य बैंड बाजार में भारत की हिस्सेदारी 2022 की दूसरी तिमाही में 15 प्रतिशत तक पहुंच गई, जो अब तक का सबसे अधिक है।

मार्केट रिसर्च फर्म कैनालिस के मुताबिक, जहां भारत कुल वियरेबल बैंड शिपमेंट के मामले में चीन और अमेरिका के बाद तीसरे स्थान पर रहा, वहीं पहली बार इसकी हिस्सेदारी 15 फीसदी तक पहुंच गई।

यह भी पढ़ें: जानिए आयुष्मान खुराना क्यों कहते हैं हुमा कुरैशी को 'चुम्मा कुरैशी'

IANS

Indo-Asian News Service

Connect On :
By