टेक्नोलॉजी कंपनी Noise ने अपना लेटेस्ट स्मार्ट फिटनेस बैंड Noise ColorFIT 2 को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह फिटनेस बैंड Noise ColorFIT 2 इंप्रूव्ड डिस्प्ले और बेहतर यूजर इंटरफेस के साथ पेश किया गया है। इस डिवाइस का सामना अब मार्केट में पहले से ही मौजूद Xiaomi Mi Band 3 और Honor Band 4, सैमसंग बैंड से होगी। Noise ColorFIT 2 फिटनेस ट्रैकर 14 स्पोर्ट्स को ट्रैक कर सकता है।
तीन कलर ऑप्शन- Dusk Pink, Twilight Blue और Midnight Black कलर में आने वाले Noise ColorFIT2 फिटनेस बैंड की कीमत की बात करें तो भारतीय मार्किट में इसकी कीमत 1,999 रुपये है। यूज़र्स इस बैंड को Amazon India और gonoise.com के जरिए खरीद सकते हैं।
अब इस नए ColorFIT 2 बैंड का सामना मार्केट में पहले से ही मौजूद Mi Band 3, Honor Band 4 और Samsung Galaxy Fit e smart band से होगा।
फिटनेस बैंड iOS और Android डिवाइस के लिए कॉम्पेटिबल है। नॉइज़ फिटनेस बैंड 0.96-inch LCD डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रिजॉल्यूशन 160×80 पिक्सल्स है। इसकी पिक्सल डेंसिटी 186ppi है। आपको बता दें कि ColorFIT 2 पर आपको आपके स्मार्टफोन के नोटिफिकेशन भी दिखाई देंगे जिसमें कॉल, टैक्सट और व्हाट्सऐप के मैसेज शामिल हैं।
Facebook, Skype और दूसरी बाकी ऐप्स के नोटिफिकेशन भी वियरेबल स्क्रीन पर आपको मिलते हैं। फोन में NoiseFIT Sport ऐप के जरिए इसे अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं। इसके अलावा यह आपके स्टेप्स, स्लीप और 24 घंटे हार्ट रेट मॉनिटर को ट्रैक करता है। ऐप की मदद से आप अलार्म, नोटिफिकेशन और वॉच फेस को सेट कर सकते हैं। यह वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस के लिए IP68 सर्टिफाइड डिवाइस है।