मोबाइल डिवाइसेस निर्माता मोटोरोला ने आईएफए 2015 में मोटो 360 स्मार्टवाच का नया वर्जन लॉन्च किया है. इस स्मार्टवाच का लुक एक असली रिस्टवाच जैसा बनाया गया है. कंपनी ने अपनी इस स्मार्टवाच की दूसरी पीढ़ी को तो अलग-अलग साइज़ 42mmऔर 46mm में पेश किया है. 42mm को महिलायों के लिए जबकि 46mm की स्मार्टवाच को पुरुषों के लिए पेश किया गया है.42mm केस वाली स्मार्टवाच के रिस्टबैंड का साइज़ 16mm है.
मोटो 360 स्मार्टवाच का शेप गोल है और इमे एक लॉक बटन भी दिया गया है. साथ ही यह स्मार्टवाच काफी प्रीमियम लुक देती है. पहली पीढ़ी की मोटो 360 स्मार्टवाच में लॉक बटन 3 ओ क्लॉक की पोजीशन पर दिया गया था, जबकि नई पीढ़ी की स्मार्टवाच में इसे 2 ओ क्लॉक की पोजीशन पर दिया गया है. इस स्मार्टवाच में कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास स्क्रैच प्रोटेक्शन एयरक्राफ्ट-ग्रेड स्टील केसिंग और IP67 वाटर रेजिस्टेंस जैसी खूबियाँ दी गई हैं. ये स्मार्टवाच महिलायों और पुरषों के लिए अलग-अलग रंगों में उपलब्ध है. महिलायों के लिए गोल्ड केसिंग के साथ पीच-फिनिश बेज़ेल का उपयोंग किया गया है, वहीं पुरषों के लिए ब्लैक केसिंग वाली स्मार्टवाच को पेश किया गया है. साथ ही इस स्मार्टवाच के नए वर्जन को लेदर बैंड और मेटल बैंड के ऑप्शन के साथ पेश किया गया है.
लुक और साइज़ को छोड़ कर फीचर्स के मामले में दोनों ही वेरिएंट एक जैसे ही हैं. दोनों में कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 400 प्रोसेसर,4GB की इंटरनल स्टोरेज और 512MB की रैम दी गई है. दोनों वेरिएंट में ब्लूटूथ v4.0 LE और वाई-फाई की सुविधा दी गई है. मोटो 360 में जो सेंसर दिए गए हैं उनमें ऑप्टिकल हार्ट रेट मॉनिटर, एक्सेलरोमीटर, अम्बिएंस सेंसर, वाइब्रेशन मोटर और हप्टिक फीडबैक शामिल हैं. इसमें लाइव डायल फीचर भी दिया गया है. इसके 42mm वेरिएंट में 1.37", 360x325px डिस्प्ले और 300mAhकी बैटरी दी गई है, वहीं इसका 46mm वेरिएंट 1.56", 360x330px डिस्प्ले और 400mAh की बैटरी से लैस है.
मोटो 360 स्मार्टवाच के नए वर्जन की कीमत लगभग 19,810 रूपये ($299) से 28,420 ($429) के आस-पास हो सकती है. अमेरिका में इसकी प्री-बुकिंग शुरु हो गई है.