इसमें 1.37-इंच की डिस्प्ले, 1.2GHz स्नेपड्रैगन 400 क्वाड-कोर प्रोसेसर, 300mAh की बैटरी दी गई है.
मोटोरोला अपनी स्मार्टवॉच मोटो 360 स्पोर्ट (जेन 2) को भारत में 27 अप्रैल को लॉन्च करेगी. हाल ही में ट्विटर पर इस डिवाइस की और संकेत करता हुआ एक टीज़र डाला गया है, इस टीज़र में लिखा गया है- # WhatsYourExcuse to not wake up for the morning cricket match? 3 more days to go for Moto 360 Sport!”. इसे तो ये साफ़ होता है कि कंपनी अपनी किसी डिवाइस को 27 अप्रैल को लॉन्च कर सकती है.
इस डिवाइस के नाम के साथ स्पोर्ट जुड़ा इसका मतलब ये भी लगाया जा सकता है कि कंपनी ने अपने इस डिवाइस को खेल के प्रति उत्साही लोगों और एथलीटों को ध्यान में रख कर बनाया है.
इस डिवाइस के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें एक बिल्ट-इन GPS मौजूद है. इसमें 1.37-इंच की डिस्प्ले, 1.2GHz स्नेपड्रैगन 400 क्वाड-कोर प्रोसेसर, 300mAh की बैटरी दी गई है.