मोटो 360 स्पोर्ट भारत में लॉन्च, कीमत Rs. 19,999
इसमें 1.37-इंच की डिस्प्ले, 1.2GHz स्नेपड्रैगन 400 क्वाड-कोर प्रोसेसर, 300mAh की बैटरी दी गई है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 360x325 पिक्सल है और इसकी पिक्सल डेनसिटी 263ppi है.
मोटोरोला ने भारतीय बाज़ार में अपनी स्मार्टवॉच मोटो 360 स्पोर्ट को पेश किया है. यह डिवाइस ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है और इसे Rs. 19,999 में ख़रीदा जा सकता है. यह सिर्फ ब्लैक रंग में भी उपलब्ध है. इस डिवाइस के नाम के साथ स्पोर्ट जुड़ा इसका मतलब ये भी लगाया जा सकता है कि कंपनी ने अपने इस डिवाइस को खेल के प्रति उत्साही लोगों और एथलीटों को ध्यान में रख कर बनाया है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video
इस डिवाइस के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें एक बिल्ट-इन GPS मौजूद है. इसमें 1.37-इंच की डिस्प्ले, 1.2GHz स्नेपड्रैगन 400 क्वाड-कोर प्रोसेसर, 300mAh की बैटरी दी गई है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 360×325 पिक्सल है और इसकी पिक्सल डेनसिटी 263ppi है. इस डिवाइस को आसानी के साथ स्मार्टफ़ोन से जोड़ा जा सकता है. इसमें ब्लूटूथ और वाई-फाई फीचर्स भी मौजूद हैं.
इसे भी देखें: ब्लू डैश X2, डैश M2 स्मार्टफोन लॉन्च
इसे भी देखें: भारत में 11 मई को लॉन्च हो सकता है मिज़ू M3 नोट स्मार्टफ़ोन