टेक्नोलॉजी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट 6 अक्टूबर को एक इवेंट का आयोजन करने जा रही है. ऐसी ख़बरें है कि माइक्रोसॉफ्ट इस इवेंट की दौरान अपनी कई डिवाइस पेश कर सकती है इसी के साथ उम्मीद है कि कंपनी अपना वियरेबल बैंड 2 भी लॉन्च कर सकती है. माइक्रोसॉफ्ट बैंड 2 पिछले डिवाइस यानी कि माइक्रोसॉफ्ट बैंड 1 के मुकाबले और भी बेहतर होगा.
आपको बता दें कि अभी हाल ही में इस डिवाइस की कुछ तस्वीरें लीक हुई है. वेबसाइट माइक्रोसॉफ्टसेंट्रल ने वियरेबल डिवाइस माइक्रोसॉफ्ट बैंड 2 की तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि, माइक्रोसॉफ्ट बैंड 2 के साइड पैनल में दो बटन दिए गए हैं. उम्मीद है की यह डिवाइस एक्सरसाइज से जुड़े नए फीचर से लैस होगा, जो कि आपके वाकिंग एक्टिविटी आदि को ट्रैक करेगा. यह एंड्राइड, iOS और विंडोज डिवाइस को सपोर्ट करने में सक्षम है.
इसके साथ ही माइक्रोसॉफ्ट बैंड 2 में हार्ट रेट माँनिटर, GPS, माइक्रोफ़ोन, एंवियंट सेंसर, GSR (गेलवेनिक स्कीन रिस्पाँन्स) और यूवी सेंसर दिए गए हैं. उम्मीद है कि डिवाइस में स्लीप माँनिटरिंग फीचर भी मौजूद होगा. उम्मीद है की माइक्रोसॉफ्ट बैंड 2 मैटेलिक फिनिश के साथ कर्व्ड डिसप्ले में उपलब्ध हो सकता है.
गौरतलब हो कि, कंपनी ने 6 अक्टूबर को होने जा रहे इवेंट के लिए मीडिया इंवाइट भेजना शुरू कर दिया है. ऐसा माना जा रहा है कि इस इवेंट में कंपनी लुमिया 950, लुमिया 950XL स्मार्टफोन और सरफेस प्रो 4 टैबलेट भी लॉन्च कर सकती है.