Mi Band 4 को नए अपडेट में मिले और भी नए attractive faces
अपडेट में शामिल हैं नए फेस
Mi Fit ऐप पर जाकर करना होगा अपडेट
Xiaomi ने Mi Band 4 के लिए नया अपडेट रोलआउट कर दिया है। यह update स्मार्ट बैंड में कुछ नए आउटलुक लेकर आया है जिसमें से एक बहुत से कस्टम वॉच फेस भी हैं। Mi Band 4 में पहले ही बहुत ही कस्टम वॉच फेस उपलब्ध हैं लेकिन नए अपडेट के बाद यूज़र्स को और भी अधिक विकल्प मिलने वाले हैं।
इतने ऑप्शन्स में आप अपनी पसंद के मुताबिक कोई भी फेस चुन सकते हैं। अपडेट चेक करने के लिए यूज़र्स को मी फिट ऐप पर जाना होगा और वियरेबल को latest वर्जन पर अपडेट करना होगा। यह नया फीचर NFC वर्जन में भी उपलब्ध है। Mi Band 4 को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है।
Mi Smart Band 4 को भी भारत में लॉन्च कर दिया गया है। Mi Band 4 में 0.95 इंच की AMOLED कलर डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 120x240p पिक्सल है और इसे 2.5D स्क्रैच-रेसिस्टेंट ग्लास भी दिया गया है। नई डिस्प्ले की बदौलत, आपको 77 कलरफुल डायल थीम्स मिल रहे हैं और साथ ही टच सपोर्ट, नया वेयरेबल वॉयस कमांड भी सपोर्ट करता है। जैसा कि पहले बताया गया है, डिवाइस सिक्स-एक्सिस एक्सलेरोमीटर सेंसर के साथ आता है जो रनिंग, साइकिलिंग, एक्सरसाइज़, स्विमिंग और वॉकिंग एक्टिविटीज़ को मॉनिटर करता है। 5ATM की वॉटर रेजिस्टेंस कैपबिलिटी के ज़रिए यूज़र 50 मीटर की गहराई में स्विमिंग कर सकता है।
Mi Band 4 कई तरह के स्विमिंग स्ट्रोक्स को पहचान सकता है जिसमें बैकस्ट्रोक, बटरफ्लाई, फ्रीस्टाइल, ब्रैस्टस्ट्रोक और मिक्स्ड स्टाइल शामिल हैं। इसके अलावा, कम्पनी ने कहा कि बैंड के ज़रिए वॉयस कमांड से यूज़र्स कम्पेटिबल कनेक्टेड डिवाइसेज़ को कण्ट्रोल कर सकते हैं। इनकमिंग कॉल्स और टेक्स्ट मैसेज के अलावा डिवाइस पर प्ले हुआ म्यूज़िक भी दिखेगा। यूज़र्स लाइव वेदर और स्टॉक अपडेट्स देख सकते हैं।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile