Lenovo ब्रांड ने हाल ही में एक नया फिटनेस ट्रैकर भारतीय मार्किट में लॉन्च किया है। ये नया fitness tracker Lenovo Smart Band Cardio 2 है। Lenovo Smart Band को कंपनी ने किफायती कीमत में रेट मॉनिटरिंग के साथ कई और फीचर्स से लैस कराया है।
यह फिटनेस बैंड लिथियम पॉलीमर 100mAh battery के साथ आता है जिसे एक बार चार्ज करके आप 20 दिन तक इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एक वॉटर प्रूफ बैंड है जिसे आप स्विमिंग के दौरान भी इस्तेमाल कर सकते यहीं। नोटिफिकेशन्स के लिए यह Lenovo Smart Band Cardio 2, OLED डिस्प्ले के साथ आता है।
लेनोवो के इस Smart Band Cardio 2 को आप Amazon.in पर खरीद सकते हैं। Lenovo ने भारत में इस स्मार्ट बैंड कार्डियो 2 फिटनेस ट्रैकर को किफायती कीमत में पेश किया है। यूज़र्स इस स्मार्ट बैंड को 1,499 रुपये में खरीद सकते हैं। यह बैंड ब्लैक कलर में उपलब्ध है। बैंड को Amazon Pay UPI ऑफर्स के तहत के जरिए खरीदने पर 5% और HSBC कैशबैक कार्ड से लेने पर 5% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है।
इस लेनोवो फिटनेस बैंड में आपको स्लीक रिमूवेबल स्ट्रैप डिजाइन मिलता है। इसमें 0.87 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसपर यूजर्स अपनी रनिंग, वॉकिंग और साइकलिंग और बाकी की फिजिकल ऐक्टिविटी को मॉनिटर कर सकते यहीं। वियरेबल डिस्प्ले पर यूजर्स को टेक्स्ट मेसेज, वॉइस कॉल नोटिफिकेशन और अपनी नींद को भी मॉनिटर कर सकेंगे।
फिटनेस बैंड में बिल्ट-इन USB चार्जिंग पोर्ट दिया गया है जो कि IOS 8.0 के साथ और Android 5 के बाद के वर्जन के साथ कंपैटिबल है। डिवाइस 5ATM वॉटरप्रूफ लेवल के साथ आता है। इसका मतलब यह है कि 50 मीटर तक गहरे पानी में भी आप इस यह स्मार्ट बैंड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
नोट: डिजिट हिंदी को अब Instagram और Tiktok पर फॉलो करें।