Google Pixel Watch: बेहतर डिस्प्ले और ज्यादा हेल्थ फीचर्स के साथ लॉन्च, जानें कीमत
Google ने Google Pixel Watch को इस साल अपने मेड बाय Google इवेंट में लॉन्च किया था।
वॉच के साथ, कंपनी ने Pixel टैबलेट और Pixel 7 और Pixel 7 Pro स्मार्टफोन भी लॉन्च किए हैं।
Google Pixel Watch को स्लिम बेज़ल और 1.6-इंच राउंड OLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है।
Google ने Google Pixel Watch को इस साल अपने मेड बाय Google इवेंट में लॉन्च किया था। वॉच के साथ, कंपनी ने Pixel टैबलेट और Pixel 7 और Pixel 7 Pro स्मार्टफोन भी लॉन्च किए हैं। Google Pixel Watch को स्लिम बेज़ल और 1.6-इंच राउंड OLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। वॉच में 1,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस और ऑलवेज ऑन डिस्प्ले के लिए सपोर्ट उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें: एसर ने दुनिया का सबसे हल्का ओएलईडी लैपटॉप किया लॉन्च
Google पिक्सेल वॉच के स्पेक्स और फीचर
Google Pixel Watch में एक बेज़ल-लेस सर्कुलर डायल है। वॉच में 1.6-इंच AMOLED डिस्प्ले, 1,000 निट्स ब्राइटनेस, 320ppi और ऑलवेज ऑन डिस्प्ले सपोर्ट है। डिस्प्ले 3डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड है। वॉच में आपको Exynos 9110 प्रोसेसर दिया जा रहा है, इसके अलावा इसमें आपको Cortex M33 कोप्रोसेसर और 2 GB RAM भी दी जा रही है। वॉच क्वाड पेयरिंग फीचर और ईसीजी (इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम) ट्रैकिंग के साथ आती है।
Google Pixel Watch को लेटेस्ट Wear OS 3.5 मिलता है, जो स्वास्थ्य और फिटनेस सुविधाओं के साथ Google असिस्टेंट सपोर्ट के साथ आती है। साथ ही वॉच में एनएफसी सपोर्ट, गूगल वॉलेट और गूगल मैप्स इनबिल्ट जीपीएस सपोर्ट है। Google Pixel Watch के साथ 24 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है। कनेक्टिविटी के लिए यह वॉच ब्लूटूथ v5.0, 2.4GHz वाई-फाई, 4G LTE और NFC को सपोर्ट करती है। वाटर रेसिस्टेंट के लिए वॉच को 5ATM रेटिंग मिली है।
Google Pixel Watch की कीमत क्या है!
गूगल पिक्सल वॉच के वाई-फाई वेरिएंट की कीमत 349.99 डॉलर यानी करीब 28,700 रुपये और एलटीई वेरिएंट की कीमत 399.99 डॉलर यानी करीब 32,800 रुपये है। Google Pixel Watch के वाई-फाई वेरिएंट को तीन कलर ऑप्शन ओब्सीडियन, हेज़ल और चाक कलर में पेश किया गया है। जबकि एलटीई वेरिएंट ओब्सीडियन, हेज़ल और चारकोल रंगों में उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें: Amazon Great Indian Festival: दमदार डिस्काउंट के साथ खरीदें फोन, बैंक ऑफर के साथ मिलेगी भारी छूट
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile