digit zero1 awards

इनबेस ने लॉन्च की भारत की सबसे एडवांस्ड AMOLED स्मार्टवॉच ‘अर्बन फिट एस’

इनबेस ने लॉन्च की भारत की सबसे एडवांस्ड AMOLED स्मार्टवॉच ‘अर्बन फिट  एस’
HIGHLIGHTS

भारत के लोकप्रिय गैजेट्स और मोबाइल एक्सेसरीज ब्रांड इनबेस ने अपने सबसे ‘ब्राइटेस्ट’ फ्लैगशिप वियरेबल – ‘अर्बन फिट एस’ स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है।

नई स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग, 120+ स्पोर्ट्स मोड, वॉयस असिस्टेंस, इनबिल्ट मेमोरी, रोटेटिंग क्राउन फंक्शन आदि जैसे एडवांस्ड फीचर्स के साथ सबसे ब्राइटेस्ट और बड़ा ऑलवेज ऑन 1.78 '' AMOLED डिस्प्ले है।

इनबेस अर्बन फिट एस स्मार्टवॉच अर्बन ऑफिसियल वेबसाइट gourban.in और सभी प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर 1 साल की स्टैंडर्ड वारंटी के साथ 4,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर ख़रीदा जा सकता है।

भारत के लोकप्रिय गैजेट्स और मोबाइल एक्सेसरीज ब्रांड इनबेस ने अपने सबसे ‘ब्राइटेस्ट’ फ्लैगशिप वियरेबल – ‘अर्बन फिट एस’ स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है। नई स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग, 120+ स्पोर्ट्स मोड, वॉयस असिस्टेंस, इनबिल्ट मेमोरी, रोटेटिंग क्राउन फंक्शन आदि जैसे एडवांस्ड फीचर्स के साथ सबसे ब्राइटेस्ट और बड़ा ऑलवेज ऑन 1.78 '' AMOLED डिस्प्ले है।

इनबेस अर्बन फिट एस ऐसे लोगों के लिए एक परफेक्ट वर्साटाइल स्मार्टवॉच है, जो एक एक्टिव लाइफस्टाइल चाहते हैं। वॉच में सॉफ्ट स्कीन फ्रेंडली सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ लाइटवेट जिंक अलॉय केसिंग है। जो इसे ऐसे यूजर्स के लिए एक परफेक्ट और कंफर्टेबल स्मार्टवॉच बनाता है, जो वॉच को 24×7 अपनी कलाई पर पहनने चाहते हैं। वॉच में एक सुपर क्लासी स्क्वायर डायल है, जो इस इंटेलिजेंट स्मार्टवॉच को एक एलिगेंस लुक देता है। इसके स्ट्रैप कॉम्बो चार कलर ऑप्शन – ब्लैक, सिल्वर, ग्रीन और ग्रे में उपलब्ध हैं। इसे किसी भी आउटफिट और स्टाइल के साथ पहना जा सकता है – चाहे वह ऑफिस हो, इवनिंग पार्टीज या फिर कैजुअल गेदरिंग।

यह भी पढ़ें: Infinix Note 12 5G और Infinix Note 12 Pro को भारत में किया गया लॉन्च, जानें कीमत

इसके डुअल पेयरिंग फीचर की बदौलत, आप अर्बन फिट एस  को अपने स्मार्टफोन के साथ-साथ अपने वायरलेस ऑडियो गियर (हेडफ़ोन या TWS) दोनों के साथ जोड़ सकते हैं। इसके अतिरिक्त, आप इसके इन-बिल्ट HD स्पीकर से एक इमर्सिव एक्सपीरियंस के साथ सीधे स्मार्टवॉच से ही कॉल कर सकते हैं और कॉल रिसीव भी कर सकते हैं। इतना ही नहीं, वॉच की इन-बिल्ट मेमोरी में आप ढेर सारे गाने भी स्टोर कर सकते हैं, जो आपको स्मार्टफोन साथ रखे बिना अपने आउटडोर रन और वर्कआउट के दौरान संगीत का आनंद लेने की अनुमति देता है।

Inbase Urban Fit S

इनबेस अर्बन फिट एस स्मार्टवॉच स्टाइलिश मेनू के साथ बेहद स्मूद टच यूजर इंटरफेस प्रदान करती है और यूजर मूड से मेल खाने के लिए 100+ से अधिक वॉच फेस भी प्रदान करती है। इसके रोटेटिंग क्राउन की मदद से वॉच के एडवांस UI के साथ आसानी से इंटरैक्ट किया जा सकता है, जो चीजों को तुरंत जादू की तरह काम करत है। फिट एस में दो फिजिकल बटन हैं – क्विक एक्सेस मेनू और होम पेज के लिए क्रमशः रोटेटिंग क्राउन और होम बटन। फिट एस के अन्य खास फीचर्स में फाइंड माय डिवाइस, कैमरा और म्यूजिक कंट्रोल, DIY वॉच फेस, कैलकुलेटर, फ्लैशलाइट और वेदर फोरकास्ट शामिल हैं।

लॉन्च पर बोलते हुए, इनबेस के फाउंडर और डायरेक्टर आशीष कुम्भट ने कहा, "हम भारत की सबसे एडवांस्ड AMOLED स्मार्टवॉच के साथ आने के लिए उत्साहित हैं जो इनबिल्ट मेमोरी, वॉयस असिस्टेंस, ब्लूटूथ कॉलिंग फंक्शन, प्रीमियम हेल्थ सूट, समेत ढेर सारे फीचर्स के साथ आती है। इनबेस में हम यूनिक फीचर्स के साथ अत्याधुनिक प्रोडक्ट्स को लाने का प्रयास करते हैं, ताकि हमारे सम्मानित ग्राहक एडवांस्ट फीचर्स के साथ प्रीमियम क्वालिटी वाले प्रोडक्ट का एक्सपीरियंस कर सकें और अर्बन फिट एस सबसे बेहतरीन में से एक है।"

यह भी पढ़ें: 43 इंच टीवी पर बेस्ट डील ऑफर कर रहा है Amazon, देखें आज ये ऑफर

अर्बन फिट एस स्मार्टवॉच एक परफेक्ट हेल्थ और फिटनेस कम्पैनियन भी है; यह प्रीमियम अर्बन हेल्थ सूट के साथ आती है, जो मल्टीपल हेल्थ फंक्शनक्स से भरा हुआ है। यह आपके हार्ट रेट, स्लीप मॉनिटरिंग, ब्लडप्रेशर और ब्लड-ऑक्सीजन लेवल को दिन-रात लगातार 24×7 मॉनिटर करने में मदद करता है। वॉच के जरिए महिलाएं फिजियो लॉजिकल साइकिल रिमाइंडर ऐप से अपने पीरियड्स को भी ट्रैक कर सकती हैं।

जो लोग एक एक्टिव लाइफ स्टाइल चाहते हैं, उनके लिए अर्बन फिट एस स्मार्टवॉच में 120+ एक्टिव स्पोर्ट्स मोड प्रदान करती हैं, जो आपकी डेली एक्टिविटी को ऑटोमैटिकली ट्रैक कर सकते हैं ताकि आप खुद को फिट और हेल्दी रख सकें। इसके अलावा, सेडेंटरी अलर्ट, एक हाइड्रेशन रिमाइंडर और एक ब्रीथ ट्रेनिंग ऐप सुनिश्चित करता है कि आपका स्वास्थ्य हमेशा सर्वोच्च प्राथमिकता पर रहे।

वॉच में इन सभी इंटेलीजेंट फीचर्स को पावर देने के लिए एक लिथियम-आयन बैटरी के साथ एक हाइली पावर-एफिशियंट रियलटेक चिप है, जो 120 मिनट के भीतर चार्ज हो जाती है। फुल चार्ज करने पर, अर्बन फिट एस स्मार्टवॉच उपयोग के आधार पर आउटस्टैंडिग बैटरी लाइफ प्रदान कर सकती है। वॉच में केवल नोटिफिकेशन के साथ 15 दिनों तक, स्टैंडर्ड यूज और ऑलवेज ऑन डिस्प्ले डिसेबल के साथ 5 दिनों तक, ऑल फीचर्स ऑन और ऑलवेज ऑन डिस्प्ले इनेबल के साथ 3 दिनों तक की बैटरी लाइफ मिलती है।

यह भी पढ़ें: ग्लास बैक और एंड्रॉयड 12 के साथ लॉन्च हुआ Lava Blaze, कीमत है 8,699 रुपये

Inbase Urban Fit S

कीमत और उपब्धता

इनबेस अर्बन फिट एस स्मार्टवॉच अर्बन ऑफिसियल वेबसाइट gourban.in और सभी प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर 1 साल की स्टैंडर्ड वारंटी के साथ 4,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर ख़रीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: 20,000 रुपये के बजट में बेस्ट कैमरा फोंस हैं ये, देखें पांच बेस्ट फोन

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo