हुवावे ने भारतीय बाज़ार में आधिकारिक तौर से अपनी स्मार्टवॉच को पेश किया है. यह वॉच बिक्री के लिए एक्सक्लूसिव तौर पर ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर आज 2 बजे से उपलब्ध हो गई है. यह डिवाइस एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है और यह एंड्राइड और iOS स्मार्टफोंस के साथ कनेक्ट हो सकती है.
Huawei Watch: First Impressions
Posted by Digit on Monday, 11 April 2016
हुवावे वॉच का डिस्प्ले रेजोल्यूशन 400×400 पिक्सल है, इसमें 286ppi की डिस्प्ले दी गई है. इस डिवाइस में 6-axis मोशन सेंसर, ग्य्रोस्कोप और हार्ट रेट मॉनिटर जैसे फीचर्स मौजूद हैं. स्मार्टवॉच में 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 400 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 4GB की इंटरनल स्टोरेज और 512MB की रैम दी गई है. बाज़ार में हुवावे की यह पहली स्मार्टवॉच है और कंपनी का दावा है कि ये वॉच बहुत ही बढ़िया लुक्स के साथ आती है.