2-Week Battery Life के साथ ‘हुवावे वॉच GT’ भारत में लॉन्च, जानें लॉन्च ऑफर्स
जहां Huawei Watch GT को लॉन्च किया जा चुका है वहीँ Huawei Band 3 Pro को भी भारत में 19 मार्च से उपलब्ध कराया जायेगा। इस हुवावे स्मार्टवॉच की शुरूआती कीमत 15,990 रुपए है।
खास बातें:
- Band 3 Pro, Band 3e भी हुए लॉन्च
- Classic Edition और Sport Edition वैरिएंट्स में आया Huawei Watch GT
- 15,990 रुपए की शुरूआती कीमत में आती है हुवावे स्मार्टवॉच
Huawei Watch GT को भारत में लॉन्च किया जा चुका है। Huawei, की इस पेशकश को Amazon.in पर 19 मार्च से उपलब्ध कराया जायेगा। Huawei Watch GT Sports Edition के साथ Watch GT Classic Edition को 15,990 रुपए की शुरूआती कीमत में लांच किया गया है। Watch GT, के साथ ही Huawei Band 3 Pro और Band 3e को भी मल्टिपल कलर्स में उपलब्ध कराया गया है।
Huawei Watch GT की कीमत और लॉन्च ऑफर्स
Huawei Watch GT की कीमत की बात करें तो भारत में इसे 15,990 रुपए में, Sports Edition के लिए उयलब्ध कराया गया है। वहीँ इसके Classic Edition की कीमत 16,990 रुपए है। दोनों ही वरियंट्स को सेल के लिए Amazon.in पर 19 मार्च से सेल के लिए उपलब्ध कराया गया है। लॉन्च ऑफर्स में 2,999 रुपए की कीमत वाले Huawei Sport BT AM61 Earphones को Huawei Watch GT खरीदने वाले पहले यूज़र्स को दिए जायेंगे। इसके साथ ही स्मार्टवॉच को आप no-cost EMI के साथ भी खरीद सकते हैं।
Huawei Watch GT के स्पेक्स
Huawei Watch GT LiteOS पर रन करता है और इसमें आपको 1.39-inch OLED display (454×454 pixels) डिस्प्ले 326ppi पिक्सेल डेंसिटी के साथ मिलती है। इसके साथ ही इसमें ड्यूल चिप आर्किटेक्चर है 80 फीसदी पावर कंसम्पशन करती है। साथ ही इसमें 16MB RAM और 128MB ROM दिया गया है। स्मार्टवाच में 14 दिनों की बैटरी लाइफ दी गयी है। Huawei ने TruSeen 3.0 हार्ट रेट मॉनिटरिंग भी इसमें उपलब्ध कराई है जो accurate real-time personal heart-rate मेज़रमेंट उपलब्ध कराता है। इसके साथ ही स्मार्टवॉच GPS सपोर्ट के साथ आता है।
इसके साथ ही इसमें ट्रैक ऑप्टिमाइज़ेशन अल्गोरिथम भी दिया गया है। Huawei Watch GT hiking, trail run, outdoor walking, running, cycling, swimming और free training को सपोर्ट करता है। इसके साथ ही यह टाइम ट्रैकिंग, डिस्टेंस, हार्ट रेट, स्ट्राइड फ्रीक्वेंसी, स्टेप काउंट, एरोबिक और एनारोबिक ट्रेनिंग और VO2max को भी सपोर्ट करता है। इतना ही नहीं, Huawei Watch GT में TruSleep 2.0 टेक्नोलॉजी भी दी गयी है जो नींद से जुड़े कॉमन इशू को भी आइडेंटिफाई करता है। साथ ही बेहतर नींद के लिए इसमें 200 से भी ज़्यादा पोटेंशियल सुझाव हैं। वॉच यूज़र्स को नए मैसेज, कॉल्स, रिमाइंडर्स और अलार्मस के लिए भी नोटिफिकेशन्स भेजती है।
कनेक्टिविटी की बात करें तो Huawei Watch GT में आपको Bluetooth v4.2 और NFC मिलता है और साथ ही यह Android 4.4 या iOS 9 .0 के डिवाइस के साथ कम्पैटिबल है। यह वॉच 46.5×46.5×10.6 mm और 46 ग्राम के साथ आती है। इसके साथ ही यह dual-crown design के साथ आती है जिसमें आपको stainless steel के साथ ceramic bezels भी मिलेंगे। इसके साथ ही jade-like texture के साथ यह दो बंद ऑप्शन में ड्यूल-कलर silicone band और एक एलिगेंट लैदर रबर स्ट्रैप में आती है। साथ ही 50 metres तक वॉटर रेसिस्टेंट भी है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
ये भी पढ़ेें:
इन अपकमिंग नोकिया फोन्स के पावर बटन में होगी 'नोटिफिकेशन LED लाइट'
Huawei P30 का आधिकारिक वीडियो टीज़र Facebook पर जारी
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile