हुवावे ने एंड्रॉइड वियर रेंज में दो नई स्मार्टवॉच पेश की हैं. MWC 2017 में कंपनी ने वॉच 2 और वॉच 2 क्लासिक को ऑधिकारिक रूप से लॉंच किया. चाइनीज कंपनी हुवावे अपनी संकेंड जनरेशन वॉच पर काफी समय से काम कर रही थी.
हुवावे वॉच 2 और वॉच 2 क्लासिक में 1.2 इंच सर्कुलर डिस्प्ले दी गई है. इसके अलावा इसमें हार्ट रेट सेंसर भी मौजूद है. वॉच 2 और वॉच 2 क्लासिक में GPS और NFC और एंड्रॉइड पे जैसे नए फीचर्स दिए गए हैं. हुवावे वॉच 2 में नैनो सिम स्लॉट भी है जिससे आपको इस वॉच में LTE कनेक्टिविटी भी मिलेगी. अगर डिजाइन की बात की जाए तो हुवावे वॉच 2 पहले से अधिक मोटी और भारी है. वॉच 2 को बनाने में प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है. जबकि वॉच 2 क्लासिक में मेटल का इस्तेमाल किया गया है. इस घड़ी को खासतौर पर फिटनेस पसंद करने वाले लोगों के लिए डिजाइन किया गया है. इसमें IP68 वॉटर और डस्ट प्रोटेक्शन दी गई है.
इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा…
इन दोनों स्मार्टवॉच में 420mAH की बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि यह बैटरी पूरे दो दिन चलेगी. इसके अलावा इसमें 'वॉच मोड'भी है जो सिर्फ समय दिखाता है. वॉच मोड में यह घड़ी 25 दिन तक काम कर सकती है.
इस स्मार्टवॉच के क्लासिक वेरियंट के लिए 'हाइब्रिड स्ट्रैप'भी दिया गया है. इस स्मार्टवॉच का सीधा कॉम्पटिशन LG वॉच स्पोर्टे्स से है जिसे हाल ही में लॉंच किया गया था. हुवावे जल्द ही पोर्शे डिजाइन के स्मार्टवॉच वेरियंट भी लॉंच करेगा.
यह स्मार्टवॉच सबसे पहले स्पेन, फ्रांस, पुर्तगाल, इटली, जर्मनी और चीन में मार्च महीने से उपलब्ध होगी. इस स्मार्टवॉच की कीमत €329 यानि 21,900 रुपए के आस पास होगी. भारतीय बाज़ार में यह घड़ी अप्रैल महीने में पेश हो सकती है.
इसे भी देखें: MWC 2017: ब्लैकबेरी KEYone फिजिकल कीबोर्ड के साथ लॉन्च
इसे भी देखें: नोकिया 3, नोकिया 5, नोकिया 6 और नोकिया 3310 फीचर फ़ोन हुए पेश