बहूत दिन से चर्चा का विषय बना हुआ हुवावे का फ्लैगशिप स्मार्टफोन P9 आखिर आज भारत में लॉन्च हुआ. साथ ही हुआवेने अपना स्टेनलेस स्टील वॉच वेरियंट भी लॉन्च किया. हुवावे ने इससे पहले ही इसका लेदर स्ट्रेपवाला वर्जन हुवावे किया है और आज इसका नया स्टेनलेस स्टील वेरियंट लाँच हुआ. इसकी कीमत ह Rs.22,999. और यह फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीद सकते है.
इस स्मार्टवॉच के स्पेक्स बारे में बात करे तो, इसमें 1.4 इंच की गोल AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजोल्युशन 400×400 पिक्सल है और जिसकी पिक्सल डेनसिटी 286ppi है. यह डिस्प्ले सेफियर क्रिस्टल ग्लास से प्रोटेक्टेड है. इसमें 1.2GHz स्नैपड्रैगन 400 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 512MB की रैम और 4GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया गया है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
इसके साथ ही आपको बता दे की , इसमें 300mAh की बैटरी दी गई है, जो रेग्युलर इस्तेमाल पर दो दिन तक चलेगी. साथ ही यह स्मार्टवॉच IP67 सर्टिफाइड है.
इसके कनेक्टिव्हिटी के बारे में बात करे तो, इसमें वाई-फाई, ब्लूटुथ 4.1 LE दिया गया है.यह स्मार्टवॉच मार्शमैलो से अपडेट किया हेै.
इसे भी देखें: इंटेक्स एक्वा म्यूजिक लॉन्च, ड्यूल स्पीकर्स से लैस
इसे भी देखें: माइक्रोमैक्स अल्फा LI351 लैपटॉप हुआ उपलब्ध, 6GB की रैम से लैस