हुवावे ने अपने लेटेस्ट वियरेबल डिवाइस को लॉन्च कर दिया है। इनमें जहां Huawei Watch GT शामिल हैं वहीँ Huawei Band 3 Pro, Band 3e भी भारत में आ चुके हैं। इन हुवावे बैंड्स को कंपनी यूज़र्स के लिए 19 मार्च से उपलब्ध करा रही है। यूज़र्स इन्हें Amazon.in से खरीद सकते हैं। इसके साथ ही आपको बता दें कि कंपनी ने अपने यूज़र्स के लिए कुछ खास लॉन्च ऑफर्स भीं रखे हैं जिनमें शुरूआती कस्टमर्स को कुछ खास मिलेगा। इसके आलावा इन बैंड्स को अलग-अलग समय पर अमेज़न पर उपलब्ध कराया जायेगा। आपको बता दें कि Huawei Watch GT और Band 3 Pro को पिछले साल यानी अक्टूबर 2018 में कंपनी की तरफ से घोषित किया गया था।
Watch GT के साथ ही Huawei Band 3 Pro को भी 4,699 रुपए में लॉन्च किया गया है। इसके साथ ही Amazon.in पर यह सेल के लिए 26 मार्च से उपलब्ध होगा। यूज़र्स इसे Obsydian Black और Space Blue कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इसके साथ ही यूज़र्स के लिए Huawei Band 3e को भी Amazon.in पर 19 मार्च से उपलब्ध कराया जायेगा। इस दडिवाइस को आप 1,699 रुपए में खरीद सकते हैं। यह वियरेबल आपको Pink और Black कलर ऑप्शन में मिलता है।
एक स्मार्ट फिटनेस बंद के तौर पर Huawei Band 3 Pro, 0.95-inch (120×240 pixels) AMOLED क्लिकेबल टच स्क्रीन डिस्प्ले के साथ उपलब्ध है जहाँ यूज़र्स को 2.5D कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्शन भी मिलता है। बैंड में silicone strap के साथ मैटल फ्रेम भी दिया गया है। यह स्मार्टबैंड TruSleep 2.0 के ज़रिये स्लीपिंग पैटर्न्स को ट्रैक करता है और साथ ही built-in infrared (IR) sensors से हार्ट रेट को भी मॉनिटर करता है। Huawei Band 3 Pro इनकमिंग कॉल मोटिफिकेशन्स के बारे में इन्फॉर्म करता है और साथ ही वॉइस कॉल्स को रिजेक्ट करते हुए नए टेक्स्ट मैसेज क प्रीव्यू दिखाता है।
इसकी OLED डिस्प्ले को remote shutter button के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। Huawei ने इस बंद में six-axis accelerometer और एक डीटैच्ड PPG cardiotachometer उपलब्ध कराया है। फिटनेस बैंड Band 3 Pro Applo 3 चिप से लैस है और साथ ही Bluetooth v4.2 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। यह स्मार्टबैंड 45x19x11mm और 25 ग्राम का है।
स्पोर्ट्स ब्रेसलेट के तौर पर Huawei लेकर आया है Band 3e, जो Footwear Mode के साथ आता है। Band 3e भी हुवावे स्मार्टवॉच की तरह ही 50m water-resistance है। इसके साथ ही Huawei Band 3e built-in six-axis gyroscope आधारित सेंसर के ज़रिये ट्रेडमिल रनिंग डाटा को 97 फीसदी एक्यूरेसी के साथ ट्रैक करता है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
ये भी पढ़ें:
MWC 2019: इस स्मार्टफोन को आप बाँध सकते हैं अपनी कलाई पर
Redmi Note 7 ने नया वैरिएंट (4GB Ram + 128GB) चीन में उपलब्ध