Huami Amazfit Bip Lite स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, ये है कीमत और ख़ासियत
Amazfit Bip, Android और iOS डिवाइस को करता है सपोर्ट
30 मीटर तक वॉटर रेसिस्टेंट है डिवाइस
Amazon पर 15 जुलाई से सेल के लिए तैयार
Huami Amazfit Bip Lite अब भारत कमें उपलब्ध है। इस स्मार्टवॉच की कीमत 3,999 रुपए है और यह सिंगल चार्ज पर 45 दिन की बैटरी लाइफ के साथ आता है। यह काफी हद तक Apple Watch सा लगता है और optical PPG heart rate sensor से लैस है जो खासतौर पर running या cycling जैसी एक्टिविटीज़ को ट्रैक करने के लिए रखा गया है। पिछले Amazfit Bip की तरह ही यह स्मार्टवॉच Android और iOS डिवाइस के लिए है। यह डिवाइस रियलटाइम नोटिफिकेशन्स भी ऑफर करता है।
Amazfit Bip Lite स्मार्टवॉच का optical PPG sensor 3 acclerometer, barometer और एक compass के साथ ट्रैकिंग के लिए आता है। इसमें आपको 1.28-inch always-on display मिलती है और साथ ही इसमें multi-sport tracking है जो 4 cardio activities को सपोर्ट करता है।
यह स्मार्टवाच 30 meters तक वॉटर रेसिस्टेंट है और स्विमिंग के दौरान भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका वज़न 32 ग्राम है और यह कर्व्ड कार्नर डिज़ाइन के साथ आता है।Huami अपने इस Amazfit Bip lite डिवाइस को Amazon पर 15 जुलाई से सेल के लिए आएगा।
आपको बता दें कि Xiaomi-backed कंपनी की तरफ से भारत में लॉन्च यह तीसरा ऐसा डिवाइस है। इससे पहले लॉन्च Amazfit Bip को 5,499 रुपए की कीमत में पेश किया गया था। इसके साथ ही दूसरे स्मार्टबैंड Amazfit Stratos को भी पेश किया जा चुका है।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile