यह बैंड तीन दिन की बैटरी लाइफ देने में सक्षम है. साथ ही इस स्मार्टबैंड पर उपभोक्ता कॉल और मैसेज के नोटिफिकेशंस भी देख सकते हैं.
स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी हुवावे ने अपना नया वियरेबल डिवाइस बैंड Z1 लॉन्च किया है. इस नए बैंड की कीमत Rs. 5,499 रखी गई है. यह बैंड ऑनलाइन शोपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट से ख़रीदा जा सकता है.
हॉनर बैंड Z1 दिखने में बिल्कुल घड़ी जैसा है लेकिन काफी स्मार्ट है. कंपनी का दावा है कि यह तीन दिन की बैटरी लाइफ देने में सक्षम है. साथ ही इस स्मार्टबैंड पर उपभोक्ता कॉल और मैसेज के नोटिफिकेशंस भी देख सकते हैं.
अगर इस बैंड के अन्य फीचर्स के बारे में बात करें तो यह आपके स्टेप्स और एक्टिविटी को ट्रैक करता है. यह स्मार्टबैंड आपने कितनी कैलोरी खर्च की और कितने घंटे आने नींद ली इन सभी जानकारियों को बताता है. इसके साथ ही वर्कआउट और फिटनेस सम्बंधी जानकारी भी टैक करता है.
इसके साथ ही इस स्मार्टबैंड में एक भी बटन नहीं दिया गया है. हॉनर बैंड Z1 IP68 सर्टिफाइड है जो इसे पानी व धूल अवरोधक होने का भरोसा दिलाता है. कंपनी के अनुसार यह बैंड 10 मीटर पानी में आधे घंटे तक कार्य कर सकती है.