Honor Band 5 में बदल सकेंगे म्यूज़िक ट्रैक

Updated on 30-Sep-2019
HIGHLIGHTS

Honor Band 5 हुआ अपडेट

वॉल्यूम को बढ़ा और घटा सकेंगे

हॉनर ब्रांड इसी साल अपने फिटनेस बैंड Honor Band 5 को लॉन्च किया था। वहीँ हल ही में कंपनी ने इस वियरेबल डिवाइस को अपडेट किया है। डिवाइस की खासियत इसकी AMOLED डिस्प्ले और बड़ी बैटरी है। कंपनी ने Honor Band 5 को लेकर एक घोषणा की है कि जल्द ही म्यूज़िक लवर्स के लिए इस डिवाइस में सबकुछ मिलेगा।

लेटेस्ट अपडेट की बात करें तो Honor Band 5 में इस अपडेट के जुड़ने से यूज़र्स म्यूज़िक ट्रैक को pause करने के साथ अपने स्मार्टफोन पर बदल भी सकेंगे। साथ ही वॉल्यूम को भी बढ़ा और घटा सकेंगे। यह फीचर सभी Android 5.0 या इससे नए वर्ज़न के डिवाइस को सपोर्ट करेगा।

इसकी स्क्रीन को आप अपने मुताबिक कस्टमाइज़ भी कर सकते हैं। Honor Band में रियाल रेट हार्ट रेट मॉनिटर, स्लीप ट्रैकर भी दिया गया है। इसके साथ ही इसमें आपको swim stroke recognition फीचर भी मिलता है। यह हॉनर बैंड 10 अलग फिटनेस मोड्स के साथ आता है। Band 5, 50 meters (164 feet) तक वॉटर रेसिस्टेंट है। Honor Band 5 को आप 3 कलर ऑप्शंस के साथ खरीद सकते हैं।  

इनमें Midnight Navy, Coral Pink, और Meteorite Black शामिल हैं। यह डिवाइस 24×7 Heart Rate Monitor वाले फीचर के साथ आता है। आपको बता दें कि इस डिवाइस के स्पेक्स के तहत आपको full-color AMOLED डिस्प्ले मिलती है।

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :