हॉनर ब्रांड के लेटेस्ट फिटनेस बैंड Honor Band 5 को लेकर यह उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इसे भारत में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने पहले ही इसकी घोषणा कर दी है। हाल ही में Flipkart ने भी इस फिटनेस बैंड को लेकर एक टीज़र जारी किया है। ऐसे में उम्मीद यही है कि इस बैंड को फ्लिपकार्ट पर ही सेल के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है।
Honor Band 5 की भारत में कीमत
कंपनी ने पिछले महीने यानी जुलाई में ही इस बैंड को चीन में लॉन्च किया था। वहीँ अब भारत की बारी है। Honor Band 5 की भारत में कीमत का तो फिलहाल पता नहीं चल पाया है, कंपनीx ने भी इसकी कोई जानकारी नहीं दी है।
वैसे चीन में लॉन्च Honor Band 5 Standard variant की कीमत CNY 189 यानी लगभग Rs.1,800, और NFC variant की कीमत CNY 219 यानी लगभग Rs. 2,100 रखी गयी है। भारत में भी उम्मीद की जा रही यही कि इसे इन्हीं कीमत के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।
वहीँ अगर इसकी खासियत और फीचर्स की बात करें तो अब तक की मिली जानकारी के मुताबिक इसमें कलर डिस्प्ले पैनल के साथ 5ATM वायर रेसिस्टेंस कैपेबिलिटी दी जा सकती है। साथ ही इसमें यूज़र्स के लिए 10 अलग एक्टिविटी स्पोर्टस मोड, स्टाइलिश वॉच फेस और कॉन्टिनुएस हार्ट रेट मॉनिटर जैसे फीचर भी शामिल किये जा सकते हैं।