गूगल के Alphabet के हेल्थ डिवीज़न को स्मार्टवॉच के लिए ऑन-डिमांड ECG फीचर मिलने वाला है। इसके लिए कंपनी को क्लीयरेंस मिल चुका है। कंपनी का उद्देश्य एक वियरेबल डिवाइस पर बेहतर हेल्थ डाटा उपलब्ध कराना है।
खास बातें:
फीचर के लिए FDA 510(k) का मिला क्लियरेंस
सिंगल चैनल ECG rhythms को दिखाएगा ये फीचर
Google की पैरेंट कंपनी है अल्फाबेट
गूगल की पैरंट कंपनी अल्फाबेट के हेल्थ डिवीजन को अपनी "स्टडी स्मार्टवॉच" में अब जल्द ही ऑन-डिमांड ईसीजी फीचर वाला है। स्मार्टवॉच में इस फीचर के लिए हेल्थ डिवीजन Verily को FDA 510(k) का क्लीयरेंस मिल चुका है। आपको बता दें कि इस स्मार्टवॉच को टेस्ट प्लेटफार्म के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि कंपनी यह रिसर्च कर सके कि किस तरह से एक wearable device पर बेस्ट हेल्थ डाटा इकठ्ठा किया जा सकता है।
Apple के बाद Google की पैरेंट कंपनी Alphabet इस पर काम कर रही है कि किस तरह से अपने डिवाइस और प्रोडक्ट्स के ज़रिये लोगों तक हेल्थ सेण्टर पहुँचाया जा सके। The Verge के मुताबिक Tech Giant Google के इस स्टडी स्मार्टवॉच को दो साल पहले ही सामने लाया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक इस स्मार्टवॉच में पहले से ही ECG फीचर था। हालांकि इसे अभी तक FDA क्लीयरेंस नहीं मिला था लेकिन अब ऐसा नहीं है।
फिलहाल इस ईसीजी वॉच के फीचर को टेस्ट करने के लिए इन्हें रिकॉर्ड, स्टोर, ट्रांसफर और सिंगल ECG rhythms डिस्प्ले करने से जुड़े एक्सपेरिमेंट्स किए जाएंगे इसके बाद यह फीचर बाकी वियरेबल डिवाइसे में ऐड किया जा सकता है। वैसे तो यह फीचर अब कई डिवाइसे में आ रहा है और यह अब साधारण सी बात हो चुकी है। आपको बता दें कि FDA का क्लियरेंस Class II device की अक्युरेसी से जुड़ा नहीं है लेकिन एफडीए ने इसे अप्रूवल इसलिए दिया है क्योंकि यह इस्तेमाल के लिए सुरक्षित है।