गिज्मोर ने मेड-इन-इंडिया ‘ग्लो लक्स’ स्मार्टवॉच को किया लॉन्च

Updated on 19-Oct-2022
By
HIGHLIGHTS

घरेलू स्मार्ट एक्सेसरीज ब्रांड गिज्मोरे ने मंगलवार को न्यू फ्लैगशिप एमोलेड स्मार्टवॉच 'गिज्मोर ग्लो लक्स' को लॉन्च किया।

इसके साथ ही कंपनी ने अपनी स्मार्टवॉच लाइनअप का विस्तार किया।

लेदर और स्टील स्ट्रैप में आने वाली स्मार्टवॉच फ्लिपकार्ट और गिज्मोर की ऑफिशियल वेबसाइट पर 3,499 रुपये में उपलब्ध है।

घरेलू स्मार्ट एक्सेसरीज ब्रांड गिज्मोरे ने मंगलवार को न्यू फ्लैगशिप एमोलेड स्मार्टवॉच 'गिज्मोर ग्लो लक्स' को लॉन्च किया। इसके साथ ही कंपनी ने अपनी स्मार्टवॉच लाइनअप का विस्तार किया। लेदर और स्टील स्ट्रैप में आने वाली स्मार्टवॉच फ्लिपकार्ट और गिज्मोर की ऑफिशियल वेबसाइट पर 3,499 रुपये में उपलब्ध है।

गिज्मोर के सीईओ और डायरेक्टर संजय कुमार कलिरोना ने एक बयान में कहा, हम अपने यूजर्स को वर्ल्ड-क्लास प्रोडक्ट्स देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। गिज्मोर ग्लो लक्स के साथ, यूजर्स को न केवल एक प्रीमियम डिजाइन वाली स्मार्टवॉच मिलेगी, बल्कि उन्हें एक स्वस्थ लाइफस्टाइल बनाए रखने में भी मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें: Motorola e22s भारत में किया जा चुका है लॉन्च: आइये जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत के बारे में

कलिरोना ने कहा, स्मार्टवॉच बॉडी टेम्परेचर सेंसर जैसे जबरदस्त फीचर्स से लैस है, जो इन दिनों यूजर्स की भारी डिमांड में से एक है। इसके अलावा, इसमें चौबीस घंटे हार्ट रेट कैलक्युलेट, मेंस्ट्रुअल ट्रैकिंग, स्लीप मॉनिट्ररिंग, एसपीओ 2 मॉनिट्ररिंग और 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड शामिल है।

स्मार्टवॉच में शानदार 1.32 इंच का सर्कुलर फुल टच एचडी एमोलेड डिस्प्ले है, जिसमें 390 गुणा 390 पिक्सल रिजॉल्यूशन डिस्प्ले के साथ 500 निट्स पीक ब्राइटनेस है, जिससे यूजर्स हर चीज को ब्राइट रोशनी में भी आसानी से देख सकता है।

डिस्प्ले जिंक-अलॉय केसिंग में उपलब्ध है, जो न केवल ग्लो लक्स के प्रीमियम लुक को बढ़ाता है, बल्कि एक मजबूती का भी प्रमाण देता है। बढ़ी हुई सुरक्षा के लिए ग्लो लक्स पर आईपी67 वाटर रेजिस्टेंस भी है, जो यूजर्स को बारिश में आसानी से बाहर निकलने या अपना पसंदीदा खेल खेलते समय स्मार्टवॉच पहनने की अनुमति देता है।

यह भी पढ़ें: iPhone 14 Plus की बड़ी बैटरी और बेहतरीन स्क्रीन ने प्रतिद्वंदीयों को दी कड़ी टक्कर, धाकड़ है इसके फीचर 

इसमें 15 दिनों की बैटरी बैकअप है। साथ ही ब्लूटूथ कॉलिंग की भी सुविधा है, इसे डायल कॉल के साथ भी इस्तेमाल किया जा सकता है। प्राइवेसी लॉक ऑप्शन, डायरेक्ट मेनू और स्पोर्ट्स मोड एक्सेस जैसी खासियत मार्किट में यूजर्स को अपनी ओर आकर्षित करती है।

यूजर्स आसानी से स्मार्टवॉच पर म्यूजिक सुन सकते हैं। इसमें वॉयस असिस्टेंट फीचर भी हैं, जो गूगल असिस्टेंट और सिरी को सपोर्ट करते हैं। यूजर्स के पास स्मार्टवॉच को पूरी तरह से कस्टमाइज करने का ऑप्शन भी है।

गिज्मोर ने सितंबर 2022 में गिज्फिट ग्लो लॉन्च किया, यह एमोलेड डिस्प्ले के साथ पहली स्मार्टवॉच है। ग्लो लक्स का लॉन्च बाजार में ग्लो ब्रांड का विस्तार है।

यह भी पढ़ें: भारत में iPhone SE 2022 की कीमत में हुई बढ़ोतरी: जानिए नई कीमतों के बारे में…

IANS

Indo-Asian News Service

Connect On :
By