digit zero1 awards

गार्मिन इंडिया ने नया एक्टिविटी ट्रैकर 24990 रुपये में उतारा

गार्मिन इंडिया ने नया एक्टिविटी ट्रैकर 24990 रुपये में उतारा
HIGHLIGHTS

Vivoactive 3 वॉच में बिल्ट-इन GPS के साथ 15 प्री-लोडेड स्पोर्ट्स ऐप्स है.

उपग्रह नौवहन की प्रमुख वैश्विक कंपनी गार्मिन इंडिया ने मंगलवार को नया मल्टी-फिट एक्टिविटी ट्रैकर 24,990 रुपये में उतारा. 'Vivoactive 3' वॉच में बिल्ट-इन GPS के साथ 15 प्री-लोडेड स्पोर्ट्स ऐप्स है. इसके साथ नया गार्मिन पे ऐप भी है. 

गार्मिन इंडिया के राष्ट्रीय बिक्री प्रबंधक अली रिजवी ने बताया, "यह आपकी सभी चिंताओं को दूर करनेवाला इकलौता उपकरण है, जो आपको फिटनेस में शामिल करने में मदद करता है. फिटनेस के दीवाने ग्राहकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में 'Vivoactive 3' में बड़ी आबादी की विविध जरूरतों को पूरा करने की उन्नत क्षमता है."

यूजर्स इस ट्रैकर को लगाकर दौड़ने, तैरने, कार्डियो या स्ट्रेंथ प्रशिक्षण के दौरान अपने प्रदर्शन को रियल टाइम में देख सकते हैं. 

'Vivoactive 3' गार्मिन क्रोमा डिस्प्ले के साथ आता है. इससे यूजर अपने दिल की धड़कन के साथ अपनी शारीरिक सक्रियता के स्तर या तनाव के स्तर को भी नाप सकते हैं. 

IANS

IANS

Indo-Asian News Service View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo