गार्मिन ने भारत में लॉन्च की Forerunner 55, जानें इसके दमदार फीचर
By
Digit Hindi |
Updated on 28-Jun-2021
HIGHLIGHTS
बिल्ट-इन जीपीएस ट्रैक करता है कि यूज़र ने कितनी दूर तक, कितनी तेज़ और कहां तक दौड़ लगाई
रिस्ट- बेस्ड हार्ट रेट आपको दिन और रात का पूरा डेटा देती है
पूरे दिन एक्टिविटी ट्रैकिंग के साथ आप स्टैप्स, कैलोरीज़, नींद आदि सभी चीज़ों को ट्रैक कर सकते हैं।
रोज़ाना वर्कआउट सजेशन के साथ रनर की ट्रेनिंग हिस्ट्री के अनुसार उसे वर्कआउट के पर्सनलाइज़्ड सुझाव देती है
रनर्स को रनिंग सैशन शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करने के प्रयास में गार्मिन लिमिटेड (NASDAQ: GRMN) की एक युनिट गार्मिन इंडिया ने आज इस्तेमाल में आसान जीपीएस स्मार्ट वॉच फोररनर 55 का लॉन्च किया है, जो हर वर्ग के लोगों के लिए डिज़ाइन की गई है और खासतौर पर नए रनर्स के लिए बेहद फायदेमंद है। उन्हें अपने वर्कआउट को ट्रैक कर फिटनैस के लक्ष्यों को हासिल करने में मदद करती है।
फोररनर 55 हल्के वज़न, स्लीक लुक वाली स्मार्टवॉच है, जिसमें पेसप्रो और कैडेंस एलर्ट सहित सभी प्राइमरी फीचर्स हैं, जिनकी मदद से रनर अपनी रनिंग एवं ट्रेनिंग को ट्रैक कर इसे नए स्तर तक ले जा सकते हैं। स्मार्टवॉच व्यापक रनिंग मोड्स के साथ आती है, ट्रेनिंग के लिए रोज़ाना सुझाव देती है, साथ ही यूज़र के हेल्थ पैरामीटर्स को मॉनिटर कर ऑन या ऑफ ट्रैक उसके परफोर्मेन्स में सुधार लाने में मदद करती है।
फोररनर 55 का क्लियर स्क्रीन डिस्प्ले करता है कि यूज़र ने कितनी दूरी तय की, रनिंग के दौरान इसे पूरे डेटा के लिए कस्टमाइज़ भी किया जा सकता है। बिल्ट-इन जीपीएस के साथ यूज़र रनिंग या वॉकिंग शुरू कर सकता है और समय, दूरी, स्पीड, गति एवं हार्टरेट आदि सभी को ट्रैक कर सकता है।
नई फोररनर 55 के लॉन्च पर बेहद उत्साहित श्री अली रिज़वी, डायरेटर, गार्मिन इंडिया ने कहा, ‘‘रनिंग यानि दौड़ हमेशा से फिट एवं स्वस्थ जीवनशैली का अभिन्न हिस्सा रहा है, यह एक्टिविटी को बढ़ाता है। हमें खुशी है कि हम हर स्तर के रनर्स के लिए ‘फोररनर 55’ लेकर आए हैं। फोररनर सीरीज़ गार्मिन की स्टार सीरीज़ रही है। अब नई फोररनर 55 के लॉन्च के साथ यह सीरीज़ और भी रोचक हो गई है। स्मार्टवॉच कई बेहतरीन फीचर्स जैसे बिल्ट-इन जीपीएस, हार्ट रेट मॉनिटरिंग, रेस प्रेडिक्टर, महिलाओं के स्वास्थ्य की ट्रैकिंग आदि के साथ आती है, जिससे यूज़र अपनी जीवनशैली में सुधार लाकर अपने स्वास्थ्य को बेहतर बना सकता है। इस्तेमाल में आसान इस स्मार्टवॉच को गार्मिन की नई तकनीक के साथ डिज़ाइन किया गया है जो फिटनैस लक्ष्यों को हासिल करने में आपका सच्चा साथी बन जाएगी।’
फोररनर 55 कई शानदार फीचर्स से युक्त है जैसे हार्ट रेट मॉनिटरिंग, बॉडी बैटरी एनर्जी मॉनिटरिंग, मैन्स्ट्रुअल साइकल एवं प्रेग्नेन्सी ट्रैकिंग आदि। यह स्मार्टवॉच विस्तृत रनिंग डेटा, रोज़ाना वर्कआउट सजेशन, अतिरिक्त बिल्ट-इन स्पोर्ट्स ऐप्स आदि के साथ आती है, जिसके साथ फिटनैस के लक्ष्यों को हासिल करना बहुत आसान हो जाता है।
रनिंग के लिए आधुनिक फीचर्स
फोररनर 55 रनर्स के लिए निम्नलिखित टूल्स लेकर आई जो उनकी ट्रेनिंग को नए स्तर तक ले जाएंगेः
- पेसप्रो रनर्स को एक चुनिंदा कोर्स या दूरी के लिए मार्गदर्शन देता है।
- फिनिश टाईम एस्टीमेटर के ज़रिए एथलीट अपनी दौड़ की दूरी चुन कसता है और फिनिश टाईम का अंदाज़ा लगा सकता है।
- कैडेन्स एलर्ट, की मदद से रनर अपने लक्ष्य की रेंज सेट कर सकते हैं, जिससे उन्हें अपनी रनिंग में सुधार लाने में मदद मिलती है।
- वे लोग अपने वर्कआउट रूटीन में बदलाव लाना चाहते हें, उनके लिए फोररनर 55 कई बिल्ट-इन एक्टिविटी प्रोफाइल्स के साथ आती है जैसे ट्रैक या वर्चुअल रनिंग, पूल स्विमिंग, पाइलेट्स, एचआईआईटी आदि।
- वर्कआउट के बाद बिल्ट-इन रिकवरी टाईम के साथ एथलीट जान सकता है कि उसे अगली कोशिश से पहले कितनी देर आराम करना है।
दिन भर अपने स्वास्थ्य और वैलनैस पर रखें निगरानी
कई हेल्थ एवं वैलनैस फीचर्स से युक्त फोररनर 55 को आप 24/7 पहन सकते हैं। एथलीट्स इसकी मदद से अपने तनाव पर निगरानी रख सकते हैं और रिलेक्स करने के लिए रिमाइंडर लगा कर सांस के आसान व्यायाम कर सकते हैं। इसी तरह बॉडी बैटरी™ एनर्जी मॉनिटर की मदद से आप अपने एनर्जी लैवल को ट्रैक कर सकते हैं और एक्टिविटी एवं आराम का समय तय कर सकते हैं। इसके अलावा महिलाएं अपने मैन्स्ट्रुअल साइकल या प्रेग्नेन्सी एवं लॉग सिम्प्टम्स को ट्रैक कर सकती हैं, तथा गार्मिन कनेक्ट™ ऐप के ज़रिए व्यायाम एवं पोषण के बारे में जानकारी पा सकती हैं।
कनेक्ट और कस्टमाइज़ करें
फोररनर 55 लोकप्रिय कनेक्टेड फीचर्स2 के साथ आती हे, जिसकी मदद से एथलीट अपने प्रियजनों के संपर्क में रह सकता है। वह स्मार्टवॉच पर टेक्स्ट मैसेज रिसीव कर सकता है, सोशल मीडिया अपडेट्स, ईमेल आदि देख सकता है। बिल्ट-इन असिस्टेन्स एवं इंसीडेन्ट डिटेक्शन3 के साथ यूज़र मैनुअली या ऑटोमेटिकली अपनी रियल टाईम लोकेशन को एमरजेन्सी कॉन्टेक्ट्स को भेज सकता है। फोररनर 55ए गार्मिन कनेक्ट पर ऑटोमेटिकली एक्टिविटीज़ अपलोड करती है और एथलीट कनेक्ट आईक्यून्न् स्टोर से कस्टम वॉच फेस, डेटा फील्ड और ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं।
बैटरी लाईफ
फोररनर 55, स्मार्टवॉच मोड में 2 सप्ताह तक की तथा जीपीएस मोड में 20 घण्टे तक की बैटरी लाईफ देती है।
कीमत
नई फोररनर 55, 3 शानदार कलर्सः ब्लैक, एक्वा और मोन्टेरा ग्रे में रु 20,990 की कीमत पर उपलब्ध है। उपलब्धताः फोररनर 55 एमज़ॉन डॉट इन, फ्लिपकार्ट, टाटा क्लिक और synergizer.co.in और गार्मिन ब्राण्ड स्टोर्स पर उपलब्ध होगी।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile