गार्मिन इंडिया ने ‘वीवोस्मार्ट HR’ एक्टिविटी ट्रैकर पेश किया

Updated on 04-Mar-2016
HIGHLIGHTS

यह डिवाइस स्मार्टफोन से जुड़ सकता है और टेक्स, कॉल, ईमेल, कैलेंडर, सोशल मीडिया एलर्ट्स, म्यूजिक कंट्रोल आदि फीचर से लैस है.

गार्मिन इंडिया ने ‘वीवोस्मार्ट HR’ एक्टिविटी ट्रैकर पेश किया है. इस डिवाइस की खासियत है कि ये रिस्ट-वेस्ट हार्ट रेट और स्मार्ट नोटिफिकेशन तकनीक से लैस है.

आपको बता दें कि, कंपनी ने ‘वीवोस्मार्ट HR’ एक्टिविटी ट्रैकर की कीमत Rs. 14,999 रखी है. इस डिवाइस को ऑनलाइन शोपिंग साइट अमेजन इंडिया से ख़रीदा जा सकता है.

यह ट्रैकर एक पतले बैंड की तरह है जो काफी हल्का और आरामदायक है ताकि इसे पूरे दिन पहना जा सके. यह हृदय की धड़कन पर चौबीसो घंटे नजर रखेगा.

अगर इस डिवाइस के फीचर्स के बारे में बात करें तो, यह डिवाइस स्मार्टफोन से जुड़ सकता है और टेक्स, कॉल, ईमेल, कैलेंडर, सोशल मीडिया एलर्ट्स, म्यूजिक कंट्रोल आदि फीचर से लैस है. इसके साथ ही इसमें इसमें एक बड़ा सूरज की रोशनी में भी पढ़ी जाने वाली डिस्प्ले है जो हमेशा चालू रहती है.

बता दें कि, यह चौबीसो घंटे दिल की धड़कन पर नजर रखता है. जब भी हम चलते हैं, सीढ़ी चढ़ते हैं या किसी भी तरीके से कैलोरी जलाते हैं यह उस सब गतिविधियों को मापता रहता है. इस बैटरी की क्षमता 7 दिनों की है और 50 मीटर तक गहरे पानी में यह खराब नहीं होता.

इसे भी देखें: शाओमी Mi ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च, कीमत Rs. 1,999

इसे भी देखें: 3000mAh की बैटरी के साथ लावा आईरिस फ्यूल F2 लॉन्च, कीमत Rs. 4,444

Digit NewsDesk

Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech.

Connect On :