Fitbit ने भारत में अपना नया Charge 3 फिटनेस ट्रैकर लॉन्च कर दिया है। नए फिटनेस ट्रैकर को Rs 13,999 की कीमत में लॉन्च किया गया है। फिटबिट का यह फ्लैगशिप एक्टिविटी ट्रैकर के नए फीचर्स और सुधारों के साथ आता है।
Fitbit Charge 3 24×7 हार्ट-रेट मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स के साथ आता है और ऑटोमेटिकली अलग-अलग तरह की एक्सरसाइज़ जैसे दौड़ना, तैरना आदि को पहचानता है। यह ट्रैकर फिटनेस सम्बंधित कई पैरामीटर्स के साथ आता है, जिसमें कैलोरीज़ बरना करना आदि शामिल हैं। इस ट्रैकर में GPS फंक्शनालिटी को भी शामिल किया गया है जिससे आप आउटडोर एक्टिविटी जैसे रनिंग या जॉगिंग के दौरान रियल-टाइम स्टेट का पता कर सकते हैं।
ऐप की बात करें तो आप इसमें निजी फिटनेस गोल्स सेट कर सकते हैं, अन्य Fitbit यूज़र्स के साथ चैलेंज सेटअप कर सकते हैं तथा फिटनेस-केन्द्रित यूज़र्स की कम्युनिटी से सेहत से जुड़ी ज़रूरी बातें जान सकते हैं। इसके अलावा मिरर्ड नोटिफिकेशंस से पेयर किए गए स्मार्टफोंस की नोटिफिकेशन भी पा सकते हैं। आप ट्रैकर से ही किसी टेक्स्ट मैसेज का रिप्लाई भी कर सकते हैं।
नए Fitbit Charge 3 में दी गई बैकलाइट, टच-इनेबल OLED डिस्प्ले के ज़रिए आप स्टेप काउंट्स, हार्ट रेट आदि को आसानी से देख पाते हैं। अपने नए सील डिज़ाइन की बदौलत Charge 3 ट्रैकर 50m तक की गहराई में वॉटर-रेसिस्टेंट है। यह सिक्योर पेमेंट फंक्शनालिटी (फिटबिट पे) के साथ आता है जो NFC टेक्नोलॉजी के उपयोग से काम करता है। कम्पनी का दावा है कि Charge 3 की बैटरी सिंगल चार्ज में सात दिनों तक चल सकती है।
Fitbit Charge 3 अमेज़न इंडिया और बड़े ऑफलाइन रिटेलर्स जैसे Croma और रिलायंस डिजिटल आदि पर उपलब्ध हो चुका है।