Fitbit Versa Lite Edition, Inspire HR, Inspire और Ace 2 हुए लॉन्च, जानिये कीमत

Updated on 08-Mar-2019
HIGHLIGHTS

Fitbit ने लॉन्च किये चार नए वेयरेबल डिवाइस लॉन्च कर दिए हैं- इन्हें Fitbit Versa Lite Edition, Fitbit Inspire HR, Fitbit Inspire और Fitbit Ace 2 नाम से लॉन्च किया गया है, आइये जानते हैं कि आखिर यह चारों किन फीचर्स से लैस हैं.

Fitbit ने अपने चार वेयरबल डिवाइस लॉन्च कर दिए हैं, इन्हें Fitbit Versa Lite Edition, Fitbit Inspire HR, Fitbit Inspire और Fitbit Ace 2 नाम से लॉन्च किया गया है. इन डिवाइस की कीमत Rs 6,999 से शुरू होकर Rs 15,999 तक जाती है, इन्हें खासतौर पर विकासशील देशों को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है. हालाँकि अभी तक भारत में इन्हें कब लॉन्च किया जाने वाला है, इस बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है, हालाँकि ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही भारत में इन्हें लाया जा सकता है. 

ऐसा भी सामने आ रहा है कि Fitbit की ओर से उसके ऐप में बड़े बदलाव किये जा सकते हैं. इसके बाद यूजर्स डैशबोर्ड को पर्सनलाइज्ड भी कर पाएंगे, इसके अलावा अपने हेल्थ डाटा को सही प्रकार से समझ सकेंगे, नए कॉन्टेंट को डिस्कवर कर सकेंगे, इसके अलावा Fitbit Social कम्युनिटी में दूसरों से भी कनेक्ट हो सकेंगे.

Fitbit Versa Lite Edition

यह एक रोजमर्रा में इस्तेमाल की जाने वाली स्मार्टवॉच है, इसके अलावा इसमें लगभग सभी फीचर रेगुलर Versa जैसे ही हैं. इसमें आटोमेटिक एक्टिविटी ट्रैकिंग, कांस्टेंट हार्ट रेट मोनिटरिंग और स्लीप ट्रैकिंग शामिल हैं. इसकी कीमत Rs 15,999 है. ऐसा भी कंपनी की ओर से सामने आया है कि यह अभी तक की उनकी सबसे अफोर्डेबल स्मार्ट वॉच है. 

Fitbit Inspire HR और Fitbit Inspire

अगर हम Inspire HR की चर्चा करें तो इसमें आपको एक 24/7 हार्ट रेट ट्रैकर मिल रहा है, इसके अलावा इसमें आपको स्टेप्स और एक्टिविटी ट्रैकर मिल रहा है, हालाँकि इसके साथ ही यह आपकी स्लीप को भी ट्रैक करती है. इस डिवाइस की कीमत Rs 8,999 है.

हालाँकि अगर हम Fitbit Inspire की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इसकी कीमत Rs 6,999 है. इसमें भी आपको आटोमेटिक एक्टिविटी ट्रैकर मिल रहा है, इसके अलावा इसमें व्यायाम और स्लीप भी ट्रेक करता है. इन दोनों ही फिटनेस ट्रेकर को स्विमप्रूफ बनाया गया है, इसके अलावा इनमें टचस्क्रीन मौजूद है, इनमें आपको स्मार्टफोन नोटिफिकेशन भी मिल रहा है. इसके अलावा आपको इनमें 5 दिन का बैटरी लाइफ मिल रही है. 

Fitbit Ace 2

इस फिटनेस ट्रेकर को मुख्य तौर पर 6 साल या उससे ज्यादा की उम्र के बच्चों को ध्याम में रखकर निर्मित किया गया है. Ace 2 को एक स्विम प्रूफ डिजाईन से निर्मित किया गया है.

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

ये भी पढ़ें:

स्पेक्स कम्पैरिज़न: Xiaomi Mi 9 vs OnePlus 6T

Xiaomi Mi 9 मोबाइल फोन फरवरी के AnTuTu एंड्राइड स्मार्टफ़ोन परफॉरमेंस चार्ट में सबसे ऊपर

वाया:

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :