आने वाले कुछ हफ़्तों में सभी Fitbit Ionic स्मार्टवॉच यूज़र्स को यह अपडेट मिल जाएगा।
Fitbit OS 2.0 में प्रवेश करने के लिए कंपनी अपनी नई Versa स्मार्टवॉच ला सकती है लेकिन कंपनी के पुराने प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स को कंपनी ने अकेला नहीं छोड़ा है। Ionic यूज़र्स को धीरे-धीरे अपनी स्मार्टवॉच के लिए Fitbit OS 2.0 अपडेट मिलना शुरू हो जाएगा। कंपनी ने बताया है कि यह अपडेट एक छोटे पैमाने पर जारी किया गया है।
वास्तव में, शुरुआत में केवल 10 प्रतिशत Ionic यूज़र्स को ही Fitbit OS 2.0 (वर्जन 27.32.4.19) मिलेगा। कंपनी का कहना है, “हम इस अपडेट को फेज़ मैनर में जारी कर रहे हैं जिससे करीब से इसकी जाँच की जा सके और अगर कोई खामी देखी जाए तो उसे आसानी से ठीक किया जा सके.” सभी Ionic यूज़र्स को यह नया सॉफ्टवेयर आने वाले कुछ हफ़्तों में मिल जाएगा।
Fitbit Versa में किए गए कुछ सुधारों को Ionic में भी लाया जाएगा। इस अपडेट में मुख्य फीचर Fitbit टुडे को माना जा रहा है। इस फीचर के ज़रिए डैशबोर्ड पर आपको दैनिक और साप्ताहिक स्वास्थ्य और फिटनेस स्टैट्स दिखाई देंगे जिसमें पिछली एक्टिविटी और एक्सरसाइज़ सम्बंधित जानकारी भी मौजूद होगी।