digit zero1 awards

Fitbit Ionic OS 2.0 अपडेट हुआ पेश, जानें क्या है नया

Fitbit Ionic OS 2.0 अपडेट हुआ पेश, जानें क्या है नया
HIGHLIGHTS

आने वाले कुछ हफ़्तों में सभी Fitbit Ionic स्मार्टवॉच यूज़र्स को यह अपडेट मिल जाएगा।

Fitbit OS 2.0 में प्रवेश करने के लिए कंपनी अपनी नई Versa स्मार्टवॉच ला सकती है लेकिन कंपनी के पुराने प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स को कंपनी ने अकेला नहीं छोड़ा है। Ionic यूज़र्स को धीरे-धीरे अपनी स्मार्टवॉच के लिए Fitbit OS 2.0 अपडेट मिलना शुरू हो जाएगा। कंपनी ने बताया है कि यह अपडेट एक छोटे पैमाने पर जारी किया गया है।

स्मार्टफोंस से लेकर हेडफोंस और स्पीकर्स तक, अमेज़न इंडिया पर इन प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट की मची धूम

वास्तव में, शुरुआत में केवल 10 प्रतिशत Ionic यूज़र्स को ही Fitbit OS 2.0 (वर्जन 27.32.4.19) मिलेगा। कंपनी का कहना है, “हम इस अपडेट को फेज़ मैनर में जारी कर रहे हैं जिससे करीब से इसकी जाँच की जा सके और अगर कोई खामी देखी जाए तो उसे आसानी से ठीक किया जा सके.” सभी Ionic यूज़र्स को यह नया सॉफ्टवेयर आने वाले कुछ हफ़्तों में मिल जाएगा।

फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हैं 10,000 रूपये के अन्दर ये स्मार्टफोंस

Fitbit Versa में किए गए कुछ सुधारों को Ionic में भी लाया जाएगा। इस अपडेट में मुख्य फीचर Fitbit टुडे को माना जा रहा है। इस फीचर  के ज़रिए डैशबोर्ड पर आपको दैनिक और साप्ताहिक स्वास्थ्य और फिटनेस स्टैट्स दिखाई देंगे जिसमें पिछली एक्टिविटी और एक्सरसाइज़ सम्बंधित जानकारी भी मौजूद होगी।

Via

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo