इसके साथ ही फिटबिट ऑल्टा और फिटबिट ब्लेज़ के बारे में भी घोषणा की गई है.
फिटबिट ने भारतीय बाज़ार में दो नए फिटनेस रिस्टबैंड, चार्ज 2 और फ्लेक्स 2 को पेश किया है. इसके साथ ही कंपनी ने फिटबिट ऑल्टा और फिटबिट ब्लेज़ के बारे में भी घोषणा की गई है.
फिटबिट चार्ज 2 के क्लासिक ब्लैक, ब्लू, पल्म और टील कलर बैंड की कीमत Rs. 14,999 है. ग्राहक चार टाइप्स के बैंड में से चुनाव कर सकता है, लेकिन इनके लिए अलग से कीमत देनी होगी. चार्ज 2 और फ्लेक्स 2 को फिटबिट.कॉम से आज प्री-ऑर्डर किया जा सकता है. इसे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेज़न इंडिया से भी ख़रीदा जा सकता है. फिटबिट चार्ज 2 सितम्बर के आखिर में और फ्लेक्स 2 अक्टूबर से रिलायंस डिजिटल, क्रोम, जंबो और विजय सेल्स रिटेल स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध होगा. चार्ज 2 में एक बड़ी OLED स्क्रीन, हार्ट रेट मॉनिटर और GPS मौजूद है.
फिटबिट फ्लेक्स 2 की कीमत Rs. 9,499 रखी गई है. इसे ब्लैक, लैवेंडर, नेवी रंग में ख़रीदा जा सकेगा. फ्लेक्स 2 में को स्क्रीन मौजूद नहीं है. इसमें चार LED लाइट मौजूद है.