digit zero1 awards

सिर्फ 1,899 रुपये में Fire-Boltt Ninja 2 Max Smartwatch भारत में लॉन्च, हार्ट रेट और SpO2 सेंसर से है लैस

सिर्फ 1,899 रुपये में Fire-Boltt Ninja 2 Max Smartwatch भारत में लॉन्च, हार्ट रेट और SpO2 सेंसर से है लैस
HIGHLIGHTS

Fire-Boltt Ninja 2 Max की कीमत है Rs 1,899

SpO2 सेंसर से लैस है Fire-Boltt Ninja 2 Max

अमेज़न से खरीद सकते हैं नई स्मार्टवॉच

फायर-बोल्ट ने भारत में लॉन्च की अपनी किफायती स्मार्टवॉच फायर-बोल्ट निंजा 2 मैक्स। इस स्मार्टवॉच की कीमत 1,899 रुपये रखी गई है. फायर-बोल्ट निंजा 2 मैक्स अब अमेज़न पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। स्मार्टवॉच तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी जिसमें ब्लैक, डार्क ग्रीन और रोज गोल्ड शामिल हैं। यहां से खरीदें

यह भी पढ़ें: इस हफ्ते रिलीज़ होने वाली ये धमाकेदार Web series और फिल्में, बना लें अपनी नई वॉच लिस्ट

फायर-बोल्ट निंजा 2 मैक्स के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस (Fire-Boltt Ninja 2 Max Smartwatch)

फायर-बोल्ट निंजा 2 में 240 x 280 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 1.5 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले है। यह एक कैपेसिटिव और रिस्पॉन्सिव टच इंटरफेस के साथ एक टच स्क्रीन डिस्प्ले है, साथ ही यूआई को नेविगेट करने के लिए साइड में एक फिजिकल बटन है। फायर-बोल्ट निंजा 2 मैक्स वॉच 200 से अधिक वॉच फेस को भी सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ें: महंगे सोच कर नहीं खरीदे वॉटर हीटर, तो Amazon की सेल में ज़रूर देखें इनकी कीमतें, मिल रहे हैं बढ़िया ऑफर

स्वास्थ्य से जुड़े फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टवॉच में यूजर्स को एक SpO2 सेंसर, एक हार्ट रेट ट्रैकर, हार्ट रेट मॉनिटर के साथ-साथ स्टेप वॉक, कैलोरी बर्न और टोटल डिस्टेंस ट्रैवल की जानकारी मिलती है। इसके अलावा, निंजा 2 मैक्स चलने, दौड़ने, साइकिल चलाने, बास्केटबॉल, स्किपिंग, फुटबॉल, तैराकी, बैडमिंटन और अन्य सहित 20 खेल मोड का समर्थन करता है।

new smartwatch

बैटरी लाइफ के मामले में, फायर-बोल्ट निंजा 2 एक बार चार्ज करने पर 7 दिनों तक चल सकता है। वॉच IP68 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट भी है। अन्य सुविधाओं में व्हाट्सएप, एसएमएस, कॉल अलर्ट, फेसबुक, यूट्यूब, और बहुत कुछ, चमक समायोजन, संगीत नियंत्रण, कैमरा नियंत्रण, पेयजल अनुस्मारक, अवधि अनुस्मारक, मौसम अपडेट और स्टॉपवॉच / अलार्म जैसी सुविधाएं शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: जल्द लॉन्च हो सकता है Samsung Galaxy A53 5G, अब इस वैबसाइट पर आया नज़र

यह स्मार्ट वॉच वजन में काफी हल्की है साथ ही इसका डिजाइन भी काफी प्रीमियम है। अगर आप काफी समय से स्मार्ट वॉच खरीदने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है, साथ ही इसकी कीमत भी काफी कम रखी गई है, इसलिए यूजर्स की हर जरूरत का ख्याल रखते हुए यह भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo