वियरेबल ब्रांड Fire Boltt ने भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए एक नई स्मार्टवॉच Fire Boltt Infinity को बाज़ार में लॉन्च कर दिया है। इस लेटेस्ट स्मार्टवॉच की कीमत 5 हजार रुपये से कम तय की गई है। डिस्प्ले की बात करें तो कंपनी ने अपनी इस लेटेस्ट Fire Boltt Watch में 60 हर्ट्ज स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ 1.6 इंच की स्क्रीन दी है जो 400 x 400 पिक्सल रिजॉल्यूशन ऑफर करती है। ये वॉच आपको सर्कुलर शेप डायल के साथ मिलेगी और ये लेटेस्ट वॉच 90 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और 600 नोटिस पीक ब्राइटनेस के साथ आती है।
यह भी पढ़ें: स्टॉरिज क्लियर करने के लिए नहीं करना पड़ेगा फोन का सारा डेटा डिलीट, ये ऐप करेगा काम आसान
इस वॉच के साइड में एक रोटेटेबल क्राउन दिया गया है जो आप लोगों की वॉच के यूआई में नेविगेशन करने में मदद करेगा। इस वॉच में आपको ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट मिलेगा। इसका मतलब फोन से वॉच कनेक्ट होने पर आपको फोन मिलाने और रिसीव करने की स्थिति में फोन को जेब से बाहर निकालने की जरूरत नहीं होगी. यानी अगर आपको कॉल मिलाना है तो आप फोन के बजाय सीधे वॉच से कॉल को मिला पाएंगे और कॉल आने पर वॉच से कॉल को रिसीव कर बात कर पाएंगे।
इस वॉच में 4 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसकी मदद से आप इस वॉच में 300 सॉन्ग्स तक को आसानी से स्टोर कर सकेंगे. फायर बोल्ट इनफिनिटी स्मार्टवॉच में ग्राहकों को 300 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स मिलेंगे जो आपकी डेली एक्टिविटी और वर्कआउट सेशन को ट्रैक करने में आप लोगों की मदद करेंगे।
यह भी पढ़ें: OMG! जल्द बंद हो जाएगी Google की ये धांसू सेवा, क्या आप करते हैं इस्तेमाल?
यही नहीं, आपको इस वॉच में वॉइस असिस्टेंट जैसे कि गूगल असिस्टेंट और एप्पल सिरी का सपोर्ट भी मिलेगा। इस स्मार्टवॉच में आपको कई हेल्थ फीचर्स देखने को मिलेंगे जैसे कि ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर, हार्ट रेट सेंसर, स्लीप ट्रैकर और महिलाओं के लिए एक खास ट्रैकर दिया गया है। इसके अलावा वॉच में 110 से ज्यादा वॉच फैस और ब्लूटूथ वर्जन 4 सपोर्ट मिलता है. फोन से वॉच कनेक्ट होने पर आपको सभी नोटिफिकेशन वॉच पर मिलते रहेंगे। इस Fire Boltt Smartwatch की कीमत 4 हजार 999 रुपये तय की गई है।