digit zero1 awards

Bingo टेक्नॉलजीज ने किफायती फिटनेस बैंड लॉन्च किया

Bingo टेक्नॉलजीज ने किफायती फिटनेस बैंड लॉन्च किया
HIGHLIGHTS

कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह बैंड सभी एंड्रायड और IOS डिवाइसों के साथ चल सकता है, जिसमें ब्लूटूथ 4.0 या उससे ऊपर वर्जन है.

उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक एक्सेसरीज बनाने वाली कंपनी Bingo टेक्नॉलजीज ने मंगलवार को नया फिटनेस बैंड 'Bingo एफ 2' भारतीय बाजार में उतारा, जिसकी कीमत 1,599 रुपये रखी गई है. 'Bingo F2' में 70mah क्षमता की बैटरी लगी है, जिसका स्टैंडबाई टाइम 300 घंटों का है. इस बैंड में वाइब्रेशन और म्यूट फंक्शन भी दिया गया है. 

कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह बैंड सभी एंड्रायड और IOS डिवाइसों के साथ चल सकता है, जिसमें ब्लूटूथ 4.0 या उससे ऊपर वर्जन है. 

Bingo टेक्नॉलजीज के विपणन प्रबंधक हेमंत सैनी ने बताया, "नए 'Bingo एफ 2' फिटनेस बैंड को सस्ती कीमत पर अभिनव और उपयोगी उत्पादों को पेश करने की हमारी रणनीति के अनुरूप लांच किया गया है. 'एफ 2' में फिटनेस, कार्यक्षमता और सामथ्र्य का अभिनव संगम है."

यह फिटनेस बैंड 6 माह की निर्माता वारंटी के साथ प्रमुख ई-कॉमर्स मंचों पर उपलब्ध है.

IANS

IANS

Indo-Asian News Service View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo