दिवाली सीज़न आ चुका है और अपने प्रियजनों को उपहार देने और अपने लिए खरीदारी करने के लिए इस समय आप दुविधा में होंगे और इसी दुविधा को कुछ आसान करने के लिए हमने एक लिस्ट तैयार की है जिसमें कुछ फिटनेस ट्रैकर्स की जानकारी दी गई है। फिटनेस ट्रैकर काफी दिलचस्प उपहार हो सकता है और इसे स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट कर के आसानी से उपयोग किया जा सकता है। अगर आप वाकई एक नया फिटनेस ट्रैकर खरीदना चाह रहे हैं और इनके बारे में जानना चाहते हैं तो इस लिस्ट पर नज़र डाल सकते हैं।
अगर आप एक बजट फिटनेस ट्रैकर खरीदना चाह रहे हैं तो Mi Band 3 एक बढ़िया विकल्प है। शाओमी के प्रसिद्ध फिटनेस ट्रैकर का नया वर्ज़न नए डिज़ाइन और कई नए फीचर्स जैसे वेदर फोरकास्ट और वॉच फेस को बदलने जैसे कई फीचर्स के साथ आया है। डिवाइस में हार्ट रेट ट्रैकर भी दिया गया है और ये दो हफ़्तों तक की बैटरी लाइफ ऑफर करता है। यहां से खरीदें
Lenovo HX03F Spectra कलर डिस्प्ले ऑफर करता है जो कि इस प्राइस सेगमेंट में काफी कम देखने को मिलती है। यह वियरेबल ट्रैक के साथ वर्कआउट में भी काम आता है। इस डिवाइस के साथ कोई चर्गिंगे केबल नहीं दिया गया है। यूज़र्स सीधे USB पोर्ट में इसे प्लग इन कर के चार्जिंग शुरू कर सकते हैं। यहां से खरीदें
अगर आप बाहर चीजों को एक्स्प्लोर करना पसंद करते हैं तो आपको ज़रूर Amazfit Pace पर ध्यान देना चाहिए। यह वियरेबल इन-बिल्ट GPS और कई एक्टिविटी ट्रैकिंग विकल्पों के साथ आता है जिसमें हाईकिंग, ट्रेल रनिंग, साइकिलिंग और स्विमिंग शामिल है। यह ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले से लैस है जिससे आप एक झलक में टाइम देख सकते हैं। यहां से खरीदें
लिस्ट में अगला नाम Samsung Gear Fit 2 Pro का है। यह ब्रेसलेट जैसे डिज़ाइन के साथ आता है और इसे कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है। यह डिवाइस वर्कआउट्स और अलग-अलग एक्सरसाइजेज को भी ट्रैक कर सकता है। यहां से खरीदें
Fitbit Versa काफी नीट दिखने वाला डिवाइस है जो बड़ी डिस्प्ले ऑफर करता है और कई एक्टिविटी को ट्रैक कर सकता है। ट्रैकर काफी अच्छे इंटरफेस से लैस है जिसकी वजह से इसे आसानी से उपयोग किया जा सकता है। यहां से खरीदें
Fitbit Ionic भी Versa का बड़ा वर्ज़न है। हालांकि, Ionic इन-बिल्ट GPS के साथ आता है जो इसे और अधिक एक्यूरेट बनाता है।
अगर आप एक प्रॉपर स्मार्टवॉच खरीदना चाह रहे हैं तो Galaxy Watch पर विचार कर सकते हैं। वॉच में रोटेटिंग बेज़ेल्स के साथ आता है। दिवाली के सीजन पर यह स्मार्टवॉच एक अच्छा गिफ्ट हो सकता है। यहां से खरीदें
अगर आप एप्पल आईफोन का उपयोग करते हैं तो आप Apple Watch खरीद सकते हैं। Watch Series 4 एप्पल की ओर से नया डिवाइस है जो ई-सिम सेटअप के साथ आता है। यहां से खरीदें