मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी आसुस ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच जेनवॉच 2 को पेश किया है. कंपनी ने अपनी इस स्मार्टवॉच को ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों जगह उपलब्ध करवाया है. इसको ऑनलाइन खरीदने के लिए आप इसे ऑनलाइन शोपिंग साइट फ्लिपकार्ट से ले सकते हैं. इसके साथ ही इसे ऑफलाइन आसुस एक्सक्लूसिव स्टोर्स से ख़रीदा जा सकता है.
आसुस जेनवॉच 2 डिवाइस को कंपनी ने दो वैरियंट में पेश किया है. इसका एक वैरियंट 1.63-इंच (W1501Q) और दूसरा 1.45-इंच (W1502Q) है. आसुस जेनवॉच 2 में दोनों वैरियंट के डिसप्ले आकार, बैटरी और वजन के अलावा लगभग सभी फीचर्स समान है. आसुस जेनवॉच 2 W1501Q की कीमत Rs. 14,999 और जेनवॉच 2 W1502Q की कीमत Rs. 11,999 है.
आसुस जेनवॉच 2 W1502Q में 1.45-इंच का AMOLED डिसप्ले है, जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 280×280पिक्सल है. इसमें 300mAh की बैटरी है और 18mm की लेदर स्ट्रिप दी गई है.
वहीं आसुस जेनवॉच 2 W1501Q में 1.63-इंच का डिसप्ले है, जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 320×320पिक्सल है. यह डिवाइस सिल्वर और गनमैटल कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी. इसमें पावर बैकअप के लिए 400mAh की बैटरी दी गई है.
इस स्मार्टवॉच में एक बहुत ही खास फीचर मौजूद है, इस फीचर को फाइंड माय फोन का नाम दिया गया है, इसके जरिए इसको इस्तेमाल करने वाला व्यक्ति अपने फोन की लोकेशन स्मार्टवॉच पर पता कर सकता है.
अगर आसुस जेनवॉच 2 के अन्य फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें आसुस जेनयूआई इंटीग्रेशन सॉफ्टवेयर मौजूद है. यह डिवाइस एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है.
आप अपने हाथ में बंधी इस वॉच के माध्यम से कॉल को आसानी से म्यूट कर सकते हैं. इसके अलावा मेल और कॉल का भी उपयोग इस पर किया जा सकता है. जेनवॉच 2 में फोनहेल्पर दिया गया है. जो कि वॉच के माध्यम से फोन सेटिंग्स जैसे वाईफाई, वॉल्यूम और हॉटस्पॉट को कंट्रोल करता है.