आसुस ने विवोवॉच नाम की एक नई फिटनेस फोकस्ड स्मार्टवॉच की घोषणा कर दी है. यह स्मार्टवॉच स्टेनलेस स्टील से बनी है. कंपनी ने अभी इसके लॉन्च, मूल्य और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में कुछ नहीं बताया है.
आसुस विवोवॉच को मिला है IP67 सर्टिफिकेशन जो इसे डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट बनाता है. इस वॉच में ब्लैक और वाइट डिस्प्ले मोड है जिससे पावर की बचत होती है, साथ इस वॉच में नीचे ग्रीन LED लाइट स्ट्रिप है.विवोवॉच में स्लीप ट्रैकिंग और हार्ट-रेट मोनिटरिंग फीचर्स हैं. इस वॉच के बारे अधिक जानकारी आपको आने वाले ‘मिलन डिज़ाइन वीक’ में दी जायेगी.
तस्वीरों को देखते हुए कहा जा सकता है कि आसुस विवोवॉच गूगल के एंड्राइड वियर ओएस पर नहीं चलेगी. आसुस के चेयरमैन जोनी शिह वॉच की बेहतर बैटरी क्षमता के बारे में संकेत देते आ रहे थे. और कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार इस वॉच की बैटरी एक बार चार्ज करने के बाद लगभग 10 दिनों तक चलेगी. कंपनी इस वक़्त नए पावर कार्यक्षमता वाली तकनीक पर काम कर रही है. यह नई ओएस तकनीक कंपनी को उसकी बैटरियों की क्षमता को बढ़ाने में मदद करने वाली है. और यह भी अफवाहें है कि ज़ेनवॉच 2 भी इसी नई पावर सेविंग ओएस पर काम करने वाली है. 7 दिन की बैटरी लाइफ के साथ ज़ेनवॉच 2 के बारे में यहाँ पढ़ें.
शिह कहते हैं कि, “पावर सेविंग हमारे लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय है”. “हम एंड्राइड वियर पर गूगल के साथ अपना काम जारी रखेंगे, और हम एक और ज़ेनवॉच बनायेंगे जो एक लम्बी बैटरी लाइफ के साथ पर वह एंड्राइड वियर पर आधारित नहीं होगी”.
हाल ही में वेक्टर ने अपनी दो नई स्मार्टवॉचेस की घोषणा की है जिनकी बैटरी लाइफ 30 दिन की है, जिसकी अगर तुलना करें तो एप्पल वॉच से 10 गुना ज्यादा है. लूना और मेरीडियन नामक इन स्मार्टवॉचेस को स्विट्ज़रलैंड में हुए बेसवर्ल्ड शो में पेश किया गया था. ये स्मार्टवॉचेस लो पावर्ड ओएस के साथ आई हैं, जो बैटरी क्षमता को काफी हद तक बढ़ा देता है. इन स्मार्टवॉचेस को आप कम्पनी की वेबसाइट पर जाकर प्री-आर्डर कर सकते हैं.
सोर्स: एनगैजेट, आसुस