अब तक का सबसे बड़ा अपग्रेड लेकर आ रही Apple Watch X, घड़ी से ही जांच सकेंगे ब्लड प्रेशर, डिजाइन भी होगा धांसू

अब तक का सबसे बड़ा अपग्रेड लेकर आ रही Apple Watch X, घड़ी से ही जांच सकेंगे ब्लड प्रेशर, डिजाइन भी होगा धांसू
HIGHLIGHTS

एप्पल सालाना आईफोन लॉन्च इवेंट की तैयारी कर रहा है जो 12 या 13 सितंबर को होने की उम्मीद है।

एप्पल वॉच की 10वीं एनिवर्सरी 2024 के आखिर में होने की उम्मीद है।

कंपनी ने Apple Watch X को लेकर कुछ बड़ी योजनाएं बनाई हैं।

एप्पल अपने सालाना आईफोन लॉन्च इवेंट की तैयारी कर रहा है जो 12 या 13 सितंबर को होने की उम्मीद है। इस इवेंट के दौरान लॉन्च होने वाले कुछ खास प्रॉडक्ट्स Apple Watch Series 9 और iPhone 15 series है। यह लाइनअप कुछ छोटे-मोटे सुधारों के साथ आने की उम्मीद है क्योंकि कंपनी ने Apple Watch X को लेकर कुछ बड़ी योजनाएं बनाई हैं जिसे इस साल के आखिर में लॉन्च किया जाएगा। कहा गया है कि अपकमिंग Apple Watch X में ज्यादा स्लीक डिजाइन मिलेगा और साथ ही इसमें ब्लड प्रेशर मॉनिटर भी शामिल हो सकता है जो अफवाहों के जरिए सामने आ रहा है। 

ब्लूमबर्ग के Mark Gurman ने खुलासा किया है कि एप्पल वॉच की 10वीं एनिवर्सरी 2024 के आखिर में होने की उम्मीद है और यहाँ तक कि इसे 2025 तक भी बढ़ाया जा सकता है। Gurman द्वारा इसकी कुछ डिटेल्स का खुलासा किया गया है, चलिए उन्हें देखते हैं। 

यह भी पढ़ें: 4 गुना ज्यादा नेटवर्क स्पीड वाले Wi-Fi 7 के साथ दिलों पर राज करेगा OnePlus Ace 2 Pro, इस दिन मारेगा धमाकेदार एंट्री

एप्पल अधिक पतला वॉच केस डिजाइन पेश कर सकता है जिसे एक मैगनेटिक बैंड अटैचमेंट सिस्टम के साथ पेयर किया जाएगा। वर्तमान डिजाइन में आप बैंड्स को वॉच केस के किनारों पर स्लाइड करके जोड़ या अलग कर सकते हैं। हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि इसमें बड़ी बैटरी और दूसरे जरूरी फीचर्स भी शामिल हो सकते हैं। 

Apple Watch X

इसके अलावा, कंपनी Apple Watch X में माइक्रो LED डिस्प्ले को भी पेश कर सकती है जो डिवाइस को प्रीमियम टच देगी। आखिरकार लंबे इंतज़ार के बाद ब्लड प्रेशर मॉनिटर को भी Apple Watch X में देखा जा सकता है। 

अगर आप Apple Watch X को लेकर उत्सुक हैं तो आपको थोड़ा इंतज़ार करना होगा क्योंकि यह स्मार्टवॉच शायद एक साल से पहले लॉन्च नहीं होगी। इसके बदले अपकमिंग Apple Watch Series 9 सीरीज एक जैसे साइज़ में आने की उम्मीद है जो 41 और 45mm हैं, जबकि Ultra मॉडल कथित तौर पर थोड़े बड़े 49mm साइज़ के साथ आएगा। सीरीज 9 के प्राइमेरी अपग्रेड्स में ज्यादा फास्ट प्रोसेसर और रंगों का ताज़ा लाइनअप शामिल होगा। 

यह भी पढ़ें: Unknown Tracker Alerts: अब Bluetooth Tracking डिवाइसेज के गलत इस्तेमाल पर लगेगी रोक, Google का ये फीचर दिखाएगा कमाल

Apple Watch X

Gurman के मुताबिक, अपकमिंग सीरीज 9 एप्पल वॉचेज़ के इतिहास में अब तक का सबसे मामूली अपग्रेड हो सकती है। यहाँ तक कि उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि अगर आप Apple Watch Ultra में पहले ही इनवेस्ट कर चूकें हैं, तो आप इस अपकमिंग प्रॉडक्ट को पूरी तरह स्किप करने के बारे में सोच सकते हैं।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo