एप्पल स्मार्टवॉच में तकनीकी गड़बड़ी, कंपनी समाधान में जुटी

Updated on 22-Sep-2017
By
HIGHLIGHTS

वर्ज के समीक्षकों के मुताबिक, एप्पल वॉच सीरीज 3 में LTE क्षमता में कनेक्टविटी का मुद्दा सामने आया है. नई वॉच अपने सेल्युलर से कनेक्ट होने की बजाय अज्ञात वाईफाई नेटवर्क से जुड़ रही है.

एप्पल की नई सीरीज 3 स्मार्टवॉच में LTE कनेक्टिविटी की दिक्कत सामने आई है, जिसे अमेरिकी तकनीकी दिग्गज कंपनी सुलझाने के लिए काम कर रही है. वर्ज के समीक्षकों के मुताबिक, एप्पल वॉच सीरीज 3 में LTE क्षमता में कनेक्टविटी का मुद्दा सामने आया है. नई वॉच अपने सेल्युलर से कनेक्ट होने की बजाय अज्ञात वाईफाई नेटवर्क से जुड़ रही है.

समीक्षक ने बुधवार को लिखा, "इसके साथ पहले कुछ दिनों के मेरे अनुभव में एप्पल ने मेरे पहले समीक्षा की गई ईकाई (एप्पल 3 वॉच) को दूसरे ईकाई से बदल दिया, लेकिन उसमें भी दिक्कत सामने आई."

बाद में एप्पल ने मुद्दे को स्वीकार किया और एक आधिकारिक बयान जारी किया.

एप्पल के एक प्रवक्ता ने कहा, "हमने पाया है कि जब एप्पल वॉच सीरीज 3 बिना कनेक्टिविटी के अप्रमाणित वाईफाई नेटवर्क में शामिल होती है, तो यह उस दौरान सेल्युलर को वॉच के इस्तेमाल से रोकती है."

प्रवक्ता ने कहा कि इस मुद्दे के सामाधान के लिए काम किया जा रहा है. 

अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल

IANS

Indo-Asian News Service

Connect On :
By