digit zero1 awards

सिंगल चार्ज में 45 दिनों तक चलेगी ये नई Amazfit Smartwatch, दीवाना बना देगा इसका डिजाइन

सिंगल चार्ज में 45 दिनों तक चलेगी ये नई Amazfit Smartwatch, दीवाना बना देगा इसका डिजाइन
HIGHLIGHTS

Amazfit T-Rex 2 अमेरिकी बाजार में लॉन्च हो गया है।

Amazfit T-Rex 2 डुअल-बैंड और 5-सैटेलाइट पोजिशनिंग, 10ATM वॉटर रेजिस्टेंस, 1000-नाइट्स ब्राइट स्क्रीन और 150+ स्पोर्ट्स मोड के साथ आती है।

इसमें AMOLED स्क्रीन, हार्ट रेट, SpO2 मॉनिटरिंग सेंसर और 24 घंटे तक की बैटरी लाइफ क्लेम भी है।

Amazfit ने T-Rex 2 को पेश कर दिया है, जो मिलिट्री-ग्रेड एंड्योरेंस एश्योरेंस के साथ एक मजबूत स्मार्टवॉच के तौर पर पेश की गई है। यह कई स्पेशल फीचर्स के साथ आती है जैसे डुअल-बैंड और 5-सैटेलाइट पोजिशनिंग, 10ATM वॉटर रेजिस्टेंस, 1000-नाइट्स ब्राइट स्क्रीन और 150+ स्पोर्ट्स मोड। इसमें AMOLED स्क्रीन, हार्ट रेट, SpO2 मॉनिटरिंग सेंसर और 24 घंटे तक की बैटरी लाइफ क्लेम भी है।

Amazfit T-Rex 2 के फीचर और स्पेक्स 

Amazfit ने T-Rex 2 को 1.39-इंच 454×454 रेजोल्यूशन राउंड डिस्प्ले के साथ 1000 निट्स ब्राइटनेस के साथ लैस किया है। डिस्प्ले के चारों ओर रग्ड पॉलीमर एलॉय केस है, जिसमें बायीं और दायीं तरफ दो-दो बटन हैं। ये Zepp UI पर पेश की गई है। इसमें आपको 22 मिमी सिलिकॉन स्ट्रैप भी मिल रहा है। 

यह भी पढ़ें: बीएसएनएल का सबसे सस्ता प्लान, 90 रुपये से कम में 14GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग

Amazfit

वॉच में मौजूद सॉफ्टवेयर आरटीओएस-आधारित है। आपको 150+ स्पोर्ट्स मोड, और हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन, VO2 मैक्स, stress, sleep, breathing, and menstrual cycle ट्रैकर जैसी स्वास्थ्य और फिटनेस सुविधाएँ मिलती हैं।

आप Zepp ऐप के जरिए इस वॉच को अपने फोन से कनेक्ट कर सकते हैं। वॉच Android 7.0 या इसके बाद के वर्जन, iOS 12.0, या बाद के वर्जन पर काम करने के लिए डिजाइन की गई है। 

इसके फीचर आदि में आपको 10ATM वाटर रेजिस्टेंस, ब्लूटूथ 5.0, डुअल-बैंड और 5 सैटेलाइट पोजिशनिंग भी शामिल है। बैटरी साइज़ 500mAh है और इसे सामान्य उपयोग में 24 घंटे तक, भारी उपयोग में 10 दिनों तक और बैटरी सेवर मोड में 45 दिनों तक चलने के लिए रेट किया गया है। आप बंडल्ड मैग्नेटिक 2-पिन पोगो पिन चार्जिंग बेस का उपयोग करके इसे टॉप अप कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: अपनी सुरक्षा को लेकर रहते हैं चिंता में तो Aadhaar Card को पहना दीजिए Mask! देखें आपको क्या करना होगा

T-Rex 2

Amazfit T-Rex 2 की कीमत और सेल डिटेल्स 

Amazfit T-Rex 2 को 229 US Dollar की कीमत यानि (लगभग 17,760 रुपये में) पेश किया गया है। यह आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से रिटेल की जा रही है और लॉन्च ऑफर के रूप में एक मुफ्त Amazfit स्मार्ट स्केल को इसके साथ बंडल किया जा रहा है। आप इसे एस्ट्रो ब्लैक एंड गोल्ड, एम्बर ब्लैक, वाइल्ड ग्रीन और डेजर्ट खाकी रंगों में चुन सकते हैं।

यह भी पढ़ें: एक लीटर पानी में ही आपके कमरे को शिमला बना देंगे ये Portable Air Cooler, कीमत 500 रुपये से भी कम

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo