Amazfit ने अपने नए स्मार्टबैंड की घोषणा की है, इसे Amazfit Band 7 के तौर पर कंपनी ने लॉन्च किया है। यह डिवाइस हार्ट रेट मॉनिटरिंग, 120 स्पोर्ट्स मोड, AMOLED डिस्प्ले, स्ट्रेस लेवल ट्रैकिंग और बहुत कुछ अन्य सुविधाओं के साथ आता है। फिटनेस बैंड अमेरिका में लॉन्च किया गया है, और अभी इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं है कि आखिर इसे इंडिया के बाजार में कब तक लाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: भारत में किफायती कीमत में लॉन्च हुआ Vivo T1x, देखें कीमत और ऑफर
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि इंडिया में Amazfit फिटनेस बैंड आदि को अभी तक नहीं बेचता है, अभी तक इंडिया में मात्र स्मार्टवॉच ही कंपनी की ओर से उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसलिए और इसी को देखते हुए कहा जा सकता है कि शायद ही इस डिवाइस को इंडिया के बाजार में कभी लाया जाएगा। हालांकि हो सकता है कि इंडिया के मार्किट में आने वाले समय में फिटनेस बैंड भी पेश किए जाएं, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं है। नया Amazfit Band 7 वियरेबल अमेरिका में ब्लू, ग्रीन, ऑरेंज और पिंक कलर में आया है। डिवाइस की कीमत $49.99 है, जो भारत में अगर देखें तो आपको जानकारी के लिए बता देते है कि लगभग 3,650 रुपये बैठती है।
Amazfit Band 7 में 1.47-इंच की HD स्क्रीन है, यह एक AMOLED पैनल है। पैनल 198 x 368 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आता है इसकी पिक्सल डेनसिटी 282ppi है। यह Zepp OS के साथ काम करता है। कंपनी दावा कर रही है कि इसका नया वियरेबल सामान्य इस्तेमाल के साथ 18 दिनों तक की बैटरी लाइफ दे सकता है। Amazfit के अनुसार, बैटरी सेवर मोड सक्षम होने पर यह 28 दिनों तक इसकी बैटरी काम कर सकती है। यह 50 वॉच फेस के साथ आता है और लोग 8 वॉच फेस को एडिट किया जा सकता है। Amazfit यह भी कह रहा है कि यह डिवाइस पूरे 120 स्पोर्ट्स मोड के साथ आता है।
यह भी पढ़ें: मीडियाटेक डिमेंसिटी 8100 चिपसेट के साथ लॉन्च हुआ Redmi K50i 5G