Xiaomi ने अपने अगले प्रोडक्ट लॉन्च की तारीख का खुलासा कर दिया है। हाल ही में आए कम्पनी के एक ट्वीट के मुताबिक शाओमी 10 जनवरी को अपना नया Mi TV भारत में लॉन्च करेगा। कम्पनी ने अभी यह खुलासा नहीं किया है कि इस प्रोडक्ट के कितने वैरिएंट्स या मॉडल्स को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, कम्पनी की ओर से “दाबिगरपिक्चर” हैशटैग के साथ कई टीज़र्स देखे गए हैं जिनसे संकेत मिलते हैं कि अगला टीवी बड़ी स्क्रीन के साथ आएगा। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि कम्पनी इस टीवी को 65 या 75 इंच मॉडल में लॉन्च करेगी।
फ्लिपकार्ट पर मिली जानकारी के अनुसार, शाओमी आगामी Mi TV को फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिवली लॉन्च कर सकता है। ई-कॉमर्स जायंट ने एक अआमी टीवी के लिए एक टीज़र पोस्टर जारी किया है जिसमें लिखा गया है, “गियर अप फॉर दा #बिगटीवी रेवोल्यूशन”। टीज़र से संकेत मिलता है कि यह नया प्रोडक्ट यूज़र्स को सभी तरह का मनोरंजन एक ही हब में ऑफर करेगा जिसमें फ़िल्में, गाने सभी शामिल हैं।
यह भी ख़बरें सामने आ रही हैं कि कम्पनी 10 जनवरी को चीन के बाज़ार में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगी जो 48 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आएगा। यह डिवाइस रेड्मी ब्रांड के अलग होने के बाद कम्पनी का पहला स्मार्टफोन होगा।
आगामी Redmi 7 लाइनअप को चीन की सर्टिफिकेशन वेबसाइट TENAA पर देखा गया था। पिछली रिपोर्ट के अनुसार, हमें आगामी Redmi 7 और Redmi Note 7 डिवाइसेज़ की कुछ जानकारी प्राप्त हुई है। संभावना है कि इन दोनों फोंस को नए ग्रेडिएंट कलर के साथ ग्लॉसी फिनिश दिया जाएगा।