शाओमी 14 फरवरी को भारत में लॉन्च कर सकता है Mi TV
Xiaomi Mi TV ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध हो सकता है.
शाओमी 14 फरवरी को भारत में Redmi Note 5 को लॉन्च कर सकती है. इसके साथ ही कंपनी इस लॉन्च इवेंट में एक दूसरी डिवाइस को भी पेश कर सकती है. दरअसल कंपनी ने अब एक नया टीज़र वीडियो जारी किया है, जिसमें एक नए प्रोडक्ट के बारे में कुछ हिंट्स दिए गए हैं. उम्मीद है कि, यह प्रोडक्ट Mi TV हो सकता है.
अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर मिल रहा ब्लूटूथ स्पीकर पर डिस्काउंट
अगर ऐसा होता है तो कंपनी पहली बार भारत में अपने टीवी पेश करेगी.फ्लिपकार्ट ने भी एक नया टीज़र जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि एक नया शाओमी डिवाइस सिर्फ फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव ही होगा. यह 14 फ़रवरी को भारत में लॉन्च होगा. यह प्रोडक्ट सिर्फ 4.9mm थिक होगा और यह आपकी जेब पर भारी नहीं पड़ेगा. कुछ ऐसी जानकारी भी फ्लिपकार्ट पर दी गई है.
अगर शाओमी अपने टीवी प्रोफाइल को भारत में लॉन्च करेगी, तो उम्मीद है कि यह टीवी सीरीज काफी सस्ती होगी. शाओमी को कम कीमत में बढ़िया स्पेक्स वाले प्रोडक्ट्स बाज़ार में पेश करने के लिए जाना जाता है. कंपनी ने भारतीय स्मार्टफ़ोन बाज़ार में कुछ ऐसा ही काम किया है.