Xiaomi ने Mi TV के दो नए वैरिएंट्स को भारत में किया लॉन्च, जानें कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशंस

Updated on 10-Jan-2019
HIGHLIGHTS

Xiaomi Mi TV के दोनों लेटस्ट मॉडल को 15 जनवरी दोपहर 12 से फ्लिपकार्ट, मी.कॉम और मी होम स्टोर्स के ज़रिए खरीदा जा सकता है।

ख़ास बातें

  • Mi TV 4X Pro 55-इंच और Mi TV 4A Pro 43-इंच हुए लॉन्च
  • शाओमी का साउंडबार भी Rs. 4,999 की कीमत में लॉन्च किया गया है
  • दोनों टीवी 15 जनवरी से सेल के लिए आएंगे

 

Xiaomi ने भारत में अपने Mi TV 4X Pro 55-इंच और Mi TV 4A Pro 43-इंच को लॉन्च कर दिया है। ये नए टीवी एलमोजिक 960X प्रोसेसर और शाओमी के पैचवॉल इंटरफेस और एंड्राइड पर आधारित हैं। Mi TV 4X Pro में 2GB रैम और 8GB का स्टोरेज दिया गया है और Mi TV 4A Pro 43-इंच मॉडल में 1GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। 55 इंच वैरिएंट 4K रेज़ोल्यूशन के 10-बिट पैनल से लैस है और 43-इंच वैरिएंट को 1080p डिस्प्ले वाला 8-बिट पैनल दिया गया है। शाओमी ने अपना साउंड बार भी भारत में Rs. 4,999 की कीमत में लॉन्च किया है।

Mi TV के नए वैरिएंट्स की कीमत और उपलब्धता

Mi TV 4X Pro 55-इंच की कीमत Rs. 39,999 रखी गई है और Mi TV 4A Pro 43-इंच की कीमत Rs. 22,999 रखी गई है। दोनों TV फ्लिपकार्ट, मी.कॉम और मी होम स्टोर्स पर 15 जनवरी दोपहर 12 बजे से उपलब्ध हो जाएंगे। शाओमी ने अपने मी साउंडबार को भी भारत में Rs. 4,999 की कीमत में लॉन्च कर दिया है और यह 16 जनवरी से मी.कॉम और मी होम स्टोर्स पर उपलब्ध हो जाएगा।ये टीवी 20W स्टेरो स्पीकर्स के साथ आते हैं और हाई क्वालिटी साउंड आउटपुट देते हैं। इन TVs के चारों ओर पतले बेज़ेल्स मौजूद हैं और इन्हें मैटेलिक फिनिश दिया गया है जिसे कम्पनी पियानो ब्लैक कह रही है। दोनों वैरिएंट्स ब्लूटूथ रिमोट के साथ आते हैं और गूगल असिस्टेंट वॉयस कमांड सपोर्ट करते हैं। ये टीवी बिल्ट-इन क्रोमकास्ट और पैचवॉल OS फीचर्स के साथ आता है जिसमें 14 अलग-अलग पार्टनर्स का 700,000+ घंटे से अधिक कॉन्टेंट शामिल है।  कुछ टॉप कॉन्टेंट पर्न्टर में हॉटस्टार, हंगामा, सोनी लिव, वूट, इरोज़ नाओ, ज़ी5, हूक, एपिक ऑन आदि शामिल हैं।

Mi TV 4X Pro 55-इंच

Mi TV 4X Pro में 55 इंच की 4K UHD डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 2160×3840 पिक्सल है और यह 10-बिट कलर डेप्थ और HDR10 सपोर्ट के साथ आता है। यह 64-बिट एलमोजिक क्वैड-कोर प्रोसेसर और माली-450 GPU द्वारा संचालित है। 55-इंच टीवी में 2GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो यह Wi-Fi 802.11 b/g/n (2.4GHz/5GHz), ब्लूटूथ v4.2, तीन HDMI पोर्ट्स, दो USB पोर्ट्स, एक S/PDIF पोर्ट और एक ईथरनेट पोर्ट के साथ आता है। यह टीवी 20W स्टेरो स्पीकर्स के साथ आता है जो DTS-HD साउंड सपोर्ट करता है।

Mi TV 4A Pro 43-इंच

43-इंच Mi TV 4A Pro TV में फुल HD डिस्प्ले दी गई है और इसका रेज़ोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है। इस टीवी में 1GB रैम दी गई है और यह 3.5mm ऑडियो जैक से भी लैस है। इसके अलावा इस टीवी के सभी फीचर्स 55-इंच वैरिएंट के समान हैं।

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :