शाओमी ने हाल ही में अपना Mi LED Smart TV 4 भारत में पेश किया है जो आज दोपहर 2 बजे से सेल के लिए उपलब्ध होगा.
शाओमी ने 14 फ़रवरी को भारत में Mi LED Smart TV 4 लॉन्च किया था जिसकी कीमत Rs. 39,999 रखी गई है. इस TV में 55 इंच की 4K HDR डिस्प्ले मौजूद है. यह टीवी आज दोपहर 2 बजे से फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा.
Mi LED Smart TV 4 के फीचर्स पर नज़र डालें तो, 55 इंच का ये टीवी 4K HDR डिस्प्ले से लैस है. इसमें 2GB रैम और 8GB स्टोरेज है.
कनेक्टिविटी के मामले में ये टीवी डुअल बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ 4.0 का इस्तेमाल करता है. ये 3 HDMI पोर्ट्स, 1 ARC, 1 USB 3.0 पोर्ट और 1 USB 2.0 पोर्ट ऑफर करता है. प्रॉसेसिंग यूनिट के लिये Mi TV 4 माली T830 ग्राफिक्स के साथ एमलॉजिक 64 बिट क्वॉड कोर CPU का इस्तेमाल करता है. साउंड डिपार्टमेंट में Mi TV 4 Dolby+DTS सिनेमा ऑडियो क्वालिटी ऑफर करता है.