Xiaomi ने आज चीन में आयोजित इवेंट में Mi TV 5 Pro सीरीज़ पेश कर दी है। इस सीरीज़ में तीन अलग-अलग साइज़ 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच के TV मौजूद हैं। Mi TV 5 Pro सीरीज़ Quantum Dot QLED डिस्प्ले पैनल के साथ आएगा जो HDR10+ सपोर्ट करता है, MEMC मोशन कंपनसेशन, 8K डिकोडिंग और 108 प्रतिशत NTSC कलर गेमुट के साथ आया है। Xiaomi अपनी Mi TV 5 Pro लाइनअप के ज़रिए प्रीमियम सेगमेंट पर कदम जमाने की कोशिश कर रहा है।
कम्पनी के मुताबिक, MEMC डायनामिक इमेज-क्वालिटी कंपनसेशन टेक्नोलॉजी स्मूथ मोशन पिक्चर को अनुमति देती है और क्रिस्प तथा क्लियर मैनर में डिटेल्स दिखाती है। TV 12nm Amlogic T972 चिपसेट के साथ आया है और 8K विडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है। कम्पनी का दावा है कि यह पिछली जनरेशन के CPU की तुलना में 63 प्रतिशत फ़ास्ट है।
Mi TV 5 Pro में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दिया गया है। नया स्मार्ट TV कम्पनी के पैचवॉल यूज़र इंटरफेस के साथ आया है और Dolby Audio और DTS HD Sound सपोर्ट करता है।
Mi TV 5 Pro की अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसका मेजरमेंट 5.9m थिकनेस के साथ आया है। Mi TV 4 से तुलना करें तो टीवी की डिस्प्ले के चरों ओर मौजूद बेज़ेल 47.1 प्रतिशत नेरो है। TV को एल्युमीनियम से बनाया गया है और स्क्रू-लेस डिज़ाइन के साथ आया है।
प्राइस की बात करें तो इसकी शुरुआत 3,699 Yuan (Rs 37,300) से होती है। 65 इंच और 75 इंच के मॉडल का प्राइस 4,999 Yuan और 9,999 Yuan रखा गया है जो कि क्रमश: Rs 50,500 और Rs 1,00,000 में कन्वर्ट होता है। अभी यह खुलासा नहीं हुआ हुआ है कि Mi TV 5 Pro सीरीज़ को भारत में कब पेश किया जाएगा।
Xiaomi ने इवेंट में Mi CC9 Pro और Mi Watch से भी पर्दा उठाया गया है।